
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बारे में दावा किया जा रहा है कि उनके पास प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपए है। हालांकि, खुद अक्षय ने इस ख़बरों को निराधार बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ख़बरों का खंडन किया है और इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के लिए झूठा बताया है।
अक्षय कुमार का ट्वीट
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर खबर का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए लिखा है, " लायर, लायर...पैन्ट्स ऑन फायर! बचपन में सुना था? खैर, कुछ लोग साफतौर पर बड़े नहीं हुए हैं और मैं उन्हें छोड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं हूं। मेरे बारे में निराधार झूठ लिखा और मैं इसका जवाब दूंगा। यह झूठ है।"
इंटरनेट यूजर्स का जवाब
अक्षय के ट्वीट पर इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "चक्की सर। पूजा एंटरटेनमेंट की कोई भी फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस नहीं कर सकी, फिर वे आपको 125 करोड़ रुपए प्रति फिल्म कैसे दे रहे हैं? जब थिएटर ओपन थे तो फिर 'कठपुतली' OTT पर रिलीज क्यों हुई? ये पब्लिक सब जानती है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "4 फ़िल्में फ्लॉप क्या हो गईं, तू तो चिंदी आर्टिकल्स पर भी तिलमिला उठा बे कैनेडियन चोर। 2 और फ्लॉप हो गईं तो किसी रेलवे स्टेशन पर लाल कपड़े पहनकर बीड़ी फूंकता नजर आएगा तू।"
एक यूजर का कमेंट है, "अरे सर, ऐसे कौन एक्सपोज करता है। लंबे समय बाद आपको एग्रेसिव मूड में देखना अच्छा लगा।" एक यूजर ने लिखा है, "इसमें झूठ क्या है? आप मूवी नहीं करते? आपको फीस नहीं मिलती? ये जेट आपका नहीं है? या ये जेट 260 करोड़ रुपए का नहीं है? अरे भाई पूरा लिखो।"
'राम सेतु' के प्रमोशन में व्यस्त हैं अक्षय
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रविवार को उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। अक्षय ने लिखा है, "बस 9 दिन में हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं इस साल की सबसे बड़ी एडवेंचर फिल्म।"
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी 'राम सेतु' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, सत्यदेव कंचाराना और नसर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक
MMS कांड वाली अंजलि अरोड़ा ने नए VIDEO में दिखाईं हॉट अदाएं, लोग बोले- कच्चा बादाम पक्का हो गया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।