शूटिंग के वक्त बार-बार खुल जाती थी अक्षय कुमार की साड़ी, बताया संभालने में कितनी होती थी मुश्किल

Published : Oct 27, 2020, 01:49 PM IST
शूटिंग के वक्त बार-बार खुल जाती थी अक्षय कुमार की साड़ी, बताया संभालने में कितनी होती थी मुश्किल

सार

एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया- अगर एक शब्द में कहूं तो साड़ी दुनिया का सबसे ग्रेसफुल पहनावा है। साड़ी पहनना मेरे लिए एक अलग एक्सपीरियंस रहा। शूटिंग के शुरुआती दिनों में तो मेरी साड़ी अपने आप खुल जाती थी। मैं साड़ी पहनकर ठीक से चल तक नहीं पाता था। साड़ी पहनकर लड़ना, डांस करना सब भूल जाता था। मैं शुक्र गुजार हूं कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स का, जो हर बार आकर मेरी साड़ी की प्लेट्स ठीक करते थे। 

मुंबई.अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपने करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं लेकिन अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmi bomb) में अक्षय जैसे किरदार और लुक में नजर आने वाले हैं वैसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा। उनका कहना है कि लक्ष्मी बॉम्ब का रोल उनके करियर के सबसे मुश्किल रोल्स में से एक है। खास तौर पर घंटों साड़ी पहनना और उसे संभलना अक्षय के लिए किसी चुनौतीसे कम नहीं रहा। उन्होंने खुद बताया कि शुरुआत में तो उनकी साड़ी शूटिंग के दौरान बार-बार खुल जाती थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्हें संभालना आ गया।


हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया- अगर एक शब्द में कहूं तो साड़ी दुनिया का सबसे ग्रेसफुल पहनावा है। साड़ी पहनना मेरे लिए एक अलग एक्सपीरियंस रहा। शूटिंग के शुरुआती दिनों में तो मेरी साड़ी अपने आप खुल जाती थी। मैं साड़ी पहनकर ठीक से चल तक नहीं पाता था। साड़ी पहनकर लड़ना, डांस करना सब भूल जाता था। मैं शुक्र गुजार हूं कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स का, जो हर बार आकर मेरी साड़ी की प्लेट्स ठीक करते थे। 


आपको बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। वैसे तो यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया।
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना