
मुंबई.अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपने करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं लेकिन अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmi bomb) में अक्षय जैसे किरदार और लुक में नजर आने वाले हैं वैसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा। उनका कहना है कि लक्ष्मी बॉम्ब का रोल उनके करियर के सबसे मुश्किल रोल्स में से एक है। खास तौर पर घंटों साड़ी पहनना और उसे संभलना अक्षय के लिए किसी चुनौतीसे कम नहीं रहा। उन्होंने खुद बताया कि शुरुआत में तो उनकी साड़ी शूटिंग के दौरान बार-बार खुल जाती थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्हें संभालना आ गया।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया- अगर एक शब्द में कहूं तो साड़ी दुनिया का सबसे ग्रेसफुल पहनावा है। साड़ी पहनना मेरे लिए एक अलग एक्सपीरियंस रहा। शूटिंग के शुरुआती दिनों में तो मेरी साड़ी अपने आप खुल जाती थी। मैं साड़ी पहनकर ठीक से चल तक नहीं पाता था। साड़ी पहनकर लड़ना, डांस करना सब भूल जाता था। मैं शुक्र गुजार हूं कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स का, जो हर बार आकर मेरी साड़ी की प्लेट्स ठीक करते थे।
आपको बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। वैसे तो यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।