Atrangi Re Trailer: Sara Ali Khan ने मारी धांसू एंट्री, Akshay Kumar-Dhanush संग लव ट्राएंगल से मचेगा बवाल

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। प्यार के पागलपन को दिखाती ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसी साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। प्यार के पागलपन को दिखाती ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसी साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे वक्त बाद मूवी लवर्स को स्क्रीन पर कुछ हटके देखने को मिलेगा। अतरंगी रे को आनंद एल राय (Anand L Rai) ने निर्देशित किया है। लव ट्राएंगल पर बेस्ड इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में एआर रहमान ( AR Rahman) का म्यूजिक है। सामने आया ट्रेलर धमाकेदार है। इसमें सारा अली खान अब तक के अपने अलग अंदाज में नजर आ रही है। वहीं, धनुष ने भी अपने रोल से इम्प्रेस किया है। अक्षय कुमार का स्टाइल भी हटके है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।


कुछ ऐसा है ट्रेलर
फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले किया है, जिसकी एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरिया शादी की जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने प्ले किया है। सारा-धनुष दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। तीन मिनट आठ सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक मंडप से होती है, जिसमें कुछ लोग विशु को एक बोरे में पकड़कर लाते हैं और उनकी शादी रिंकू से जबरन कराई जाती है। तो वहीं, रिंकू यानी सारा की एंट्री कुछ लोगों के ऊपर बोतले फेंकते हुए होती है। वह इस जबरिया शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं।

Latest Videos


- रिंकू तो अक्षय कुमार (शहजाद) से प्यार करती है। रिंकू और विशु फैसला करते हैं कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में रहेंगे, शादी को फॉलो नहीं करेंगे लेकिन जैसा कि हर कहानी में होता है इस मूवी में भी हीरो-हीरोइन को आखिर में एक दूसरे से प्यार हो ही जाता है। मगर ट्विस्ट ये है कि रिंकू अपनी जिंदगी में विशु को भी चाहती हैं और शहजाद को भी, वो किसी को खोना नहीं चाहती। इस अतरंगी कहानी की क्या एंड ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही साफ होगा। वैसे आपको बता दें कि धनुष फिल्म रांझणा के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे। 


-  अक्षय कुमार ने इस फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू कहा था कि फिल्म की स्टोरी बेहद शानदार है। उन्होंने इससे पहले ऐसी स्क्रिप्ट कभी नहीं सुनी थी। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिलहाल अक्षय ही एक ऐसे हीरो है जो सबसे ज्यादा फिल्मों पर काम कर रहे हैं। आने वाले समय वे उनकी कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। वे पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, सिंड्रैला जैसी फिल्मों में नजर 
आएंगे।

 

ये भी पढ़ें -
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan 

Dhoom 2 @ 15: जब Hrithik Roshan ने किया Aishwarya Rai को Kiss तो बर्दाश्त नहीं कर पाई थी बच्चन फैमिली

TMKOC की दयाभाभी ने 6 साल पहले इस चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी, शो छोड़ अब संभाल रही बेटी और परिवार

Salim Khan Birthday: कुछ ऐसी है Salman Khan के पापा की फैमिली, हर मजहब के लोग हैं परिवार का हिस्सा

Salim Khan Birthday : जब Salman Khan ने Arbaaz संग मिल जला दी पापा की सैलरी, भड़के सलीम खान ने सिखाया था सबक

मंगलसूत्र, सिंदूर और बिना मेकअप दिखी नई दुल्हन Shraddha Arya, इन्हें देखते ही छुपाया चेहरा, ये भी आए नजर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा