
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मात्र एक ऐसे एक्टर है जो एकसाथ कई फिल्मों शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने ऊटी में अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु (Ram Setu) का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। सामने आए फोटो में अक्षय का अकदाम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। फोटो में देख सकते हैं कि उनके बिखरे घुंघराले बाल और सफेद दाढ़ी है। उन्होंने चश्मा पहन रखा है और वे किसी चीज को बहुत ही गौर से देख रहे हैं। फोटो में उनके साथ फिल्म की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- फोटो में हो या जीवन में, हमेशा काले बादलों के ऊपर प्रकाश की वह सुंदर लकीर होती है। #RamSetu के ऊटी शेड्यूल को खत्म कर दिया।
इस दिन रिलीज हो अक्षय की ये धमाकेदार फिल्म
बता दें कि अक्षय कुमार की डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit वाली फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यह बड़ा धमाका करेंगी। इतना ही नहीं रोहित शेट्टी-अक्षय कुमार ने फिल्म को हिट बनाने के लिए जबरदस्त प्लान भी बनाया ताकि दर्शक सिनेमाघरों तक आने को मजबूर हो जाए। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 5000 प्रिंट के साथ देशभर में रिलीज किया जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट ने की भविष्यवाणी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि अक्षय कुमार-रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी का हिट होना जरूरी है। उनका कहना है कि यदि ये फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को नहीं ला पाती है तो आने वाले समय में रिलीज होने वाली कई फिल्मों का इस पर असर पड़ेगा। और यही वजह है कि रोहित शेट्टी इस फिल्म को हिट बनाने के लिए कई फंडे अपना रहे हैं। बता दें कि आने वाले समय में अक्षय की अतरंगी रे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, सिंड्रैला जैसी फिल्में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े-
झुकी कमर और ढीले-ढाले से नजर आए सनी देओल तो उधर धर्मेंद्र को पैदल चलने में हुई दिक्कत, ये भी दिखे
करीना कपूर के दादा ने की थी भागकर शादी, पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त
बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद पहली बार सामने आए शाहरुख खान, आर्यन से जेल में हुई इतने मिनट बात
इस हीरो की जिंदगी का वो काला दिन जब पापा ने ही खत्म किया पूरा परिवार, ऐसे गम में बदली थी खुशियां
इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।