Sooryavanshi ने इशारों-इशारों में किया Singham 3 का ऐलान , इस बार यहां धमाका करेंगे Ajay Devgn

Published : Nov 06, 2021, 07:52 AM IST
Sooryavanshi ने इशारों-इशारों में किया Singham 3 का ऐलान , इस बार यहां धमाका करेंगे Ajay Devgn

सार

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी शुक्रवार को रिलीज हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी ने फिल्म सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स के साथ इशारों-इशारों में सिंघम 3 का भी ऐलान कर दिया। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मच अवेडेट फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) शुक्रवार को रिलीज हुई। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इस फिल्म ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में हंगामा कर दिया। फिल्म देखने पहुंचे लोगों की खुशी देखते ही बनती थी। वहीं, कई सिनेमाघरों में फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शकों ने जमकर ढोल-ढमाको पर डांस भी किया। इसी बीच एक शानदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी ने फिल्म सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स के साथ इशारों-इशारों में सिंघम 3 ( Singham 3) का भी ऐलान कर दिया। मेकर्स की मानें तो इस अजय देवगन (Ajay Devgn) पाकिस्तान में जाकर हंगामा करेंगे। 


इन फिल्मों में बिजी हैं रोहित शेट्टी
सिंघम 3 के अलावा रोहित शेट्टी इन दिनों रणवीर सिंह के साथ फिल्म सर्कस की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। इसके बाद शेट्टी अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म सत्ते पे सत्ते की री-मक भी प्लान कर रहे हैं, जिसे उनके होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा। आने वाले हफ्तों में रोहित और अजय सिंघम 3 की आधिकारिक घोषणा करेंगे। 2022 की आखिरी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद की जा रही हैं। वहीं, आपको बता दें कि शेट्टी की जिस फिल्म यानी सूर्यवंशी ने पहले ही दिन थिएटर्स में धमाका किया वो रिलीज के साथ ऑनलाइन भी लीक हो गई। अक्षय की फिल्म कई सारी वेबसाइट पर लीक होने के कारण माना जा रहा है इससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। 


अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार की गिनती सबसे बिजी एक्टर की की जा रही है। इस वक्त उनके पास जितनी फिल्में है शायद ही किसी और स्टार के पास होगी। वे एक साथ कई फिल्मों शूटिंग भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने ऊटी में अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु  का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। वहीं, उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया था कि अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि आने वाले समय में अक्षय की अतरंगी रे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, सिंड्रैला जैसी फिल्में रिलीज होगी।

 


ये भी पढ़े -

'एक खिलाड़ी सब पर भारी..' सिनेमाघरों के बाहर Akshay Kumar की Sooryavanshi देख चिल्लाए और नाचे फैन्स

Celebs Diwali: फूले गाल, चमकदार सूट में दिखी Kareena Kapoor, बेटे को गेद में लिए नहीं कर पाई ये काम

Diwali Bash: इनको देखते ही Nagin के एक्टर ने पत्नी को चूमा, उधर ट्रेडिशनल लुक में दिखी TV की ये 2 हीरोइन

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?