फिर बदल सकती है अक्षय कुमार की बेल बॉटम की रिलीज डेट, जुलाई नहीं अब इस महीने हो सकती है रिलीज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'बेल बॉटम' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि ये फिल्म 27 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2021 7:50 AM IST

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'बेल बॉटम' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि ये फिल्म 27 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इसकी रिलीज डेट को बदलने पर विचार किया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसकी एक वजह ये है कि कोरोना लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी देशभर के सभी थिएटर्स अब तक नहीं खोले गए हैं। ऐसे में मेकर्स 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर फिल्म को ऐसे माहौल में रिलीज किया गया था, तो यह ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी। 

Latest Videos

राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक राज बंसल का कहना है कि फिल्म को अगर मिड अगस्त में रिलीज किया जाए तो बेहतर होगा। बंसल के मुताबिक, ताजा हालातों को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि 27 जुलाई तक थिएटर्स पूरी तरह से खुलेंगे। इसलिए 'बेल' बॉटम' 13 अगस्त को रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। बता दें कि रणजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर नजर आएंगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका! Rahul Gandhi
Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी