'Welcome'के तीसरे पार्ट का टाइटल और बाकी डिटेल OUT, क्या अक्षय कुमार करेंगे फ्रेंचाइजी में वापसी?

फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, फिरोज खान, परेश रावल और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका थी। जबकि दूसरे पार्ट अक्षय की जगह जॉन अब्राहम , कटरीना की जगह श्रुति हासन और फिरोज की जगह नसीरुद्दीन शाह ने ले ली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' (Welcome) के तीसरे पार्ट का टाइटल सामने आ गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwala) ने एक हालिया बातचीत में इसका खुलासा किया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि दूसरे पार्ट से गायब रहे अक्षय कुमार क्या तीसरे पार्ट में में वापसी करेंगे? यह सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि फिरोज की एक अन्य फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) से अक्षय कुमार बाहर हो चुके हैं। प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच इसे लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है। क्योंकि अक्षय कुमार यह दावा कर चुके हैं कि उन्हें 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी,  जो कि मेकर्स को नागवार गुजरा है। खैर 'वेलकम' के तीसरे पार्ट पर ही फोकस रखते हैं और जानते हैं इससे जुडी ताजा डिटेल्स...

यह होगा फिल्म का टाइटल

Latest Videos

फिरोज नाडियाडवाला ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया, "वेलकम 3 को ज्यादातर 'वेलकम टू दि जंगल' के नाम से जाना जाएगा। यह इस फ्रेंचाइजी के ह्यूमर, सेंस और एंटरटेनमेंट को बनाए रखेगा। इसके अलावा इसका बेकड्रॉप मिलिट्री एक्शन पर बेस्ड होगा। फिल्म में जबर्दस्त एक्शन होगा। हम इसमें ह्यू हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करेंगे। इसे इतने बड़े स्केल पर बनाया जाएगा, जितना प्रोडक्शन वैल्यू और भव्यता के मामले में इंडियन सिनेमा में कभी नहीं देखा गया होगा।"

60-70% हिस्सा जंगल में होगा

फिरोज नाडियाडवाला ने यह भी बताया कि फिल्म का 60-70 फीसदी हिस्सा जंगल में सेट होगा और इसका एंड देशभक्ति का इमोशनल और स्ट्रॉन्ग संदेश देगा। बकौल नाडियाडवाला, "उम्मीद है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर आ जाएगी। हमने मिलिट्री के पूर्व अधिकारियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जो हमें आरपीजी, एसएएम जैसी बड़ी बंदूकों के साथ-साथ मिलिट्री के दूसरे हार्डवेयर को संभालने में हमें गाइड करेंगे।" उनके मुताबिक़, फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर या यूरोप के कुछ हिस्सों में की जा सकती हैं, जहां घने जंगल होंगे। इसका फैसला उस समय के मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।

बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते हैं

फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने बातचीत के दौरान यह भी साफ़ किया कि वे फिल्म का कैनवास बड़ा रखते समय स्क्रिप्ट और दूसरे जरूरी एलिमेंट्स के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "आइडिया बेहतरीन फिल्म बनाने का है, बड़ी फिल्म नहीं। पैसा आपको बड़ी फिल्म बनाने में मदद कर सकता है, लेकिन यह आपको बेहतरीन फिल्म बनाने में मदद नहीं कर सकता। मेरे कहने का मतलब है कि यह क्रिएटिविटी, टेक्निकली, स्केल के अनुसार और कास्टिंग के मामले में सबसे अच्छी फिल्म होनी चाहिए। 'शोले', 'बेन हुर' और 'अवतार जैसी फ़िल्में इमोशन, कहानी कहने के तरीके, किरदारों और स्केल के मामले में सबसे बेहतरीन फ़िल्में हैं। ये अच्छे और महंगे खाने के बीच अंतर जैसी हैं। हम यह श्योर करना चाहते हैं कि 'वेलकम टू दि जंगल' किरदारों, कहानी कहने के तरीके, स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स, बारीकियो  और तौर तरीकों के लिहाज से एंटरटेनमेंट फैमिली सिनेमा में मील का पत्थर साबित हो।"

फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट होगी

नाडियाडवाला की मानें तो उन्होंने अब तक 'वेलकम टू दि जंगल' की स्टारकास्ट फाइनल नहीं की है। लेकिन इसमें बड़े एक्टर्स दिखाई देंगे। वे कहते हैं, "इसमें बड़ी स्टारकास्ट होगी। एक्ट्रेसेस समेत फिल्म के सभी मुख्य किरदार एक्शन करते दिखाई देंगे।" चूंकि बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन स्टार अक्षय कुमार को ही माना जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय 'वेलकम' के तीसरे पार्ट में लौटते हैं या नहीं?

और पढ़ें...

कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा

2022 में इन 8 स्टार्स की हुई बॉलीवुड में एंट्री, 2 को छोड़कर सबका हुआ बुरा हाल

'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने बताई हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, सफलता का मंत्र भी साझा किया

कपिल शर्मा ने धूमधाम से मनाया बेटी अनायरा का जन्मदिन, देखें सेलिब्रेशन की 8 CUTE PHOTOS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts