ट्विंकल ने आखिर पहन ही लिया पति अक्षय का दिया अनमोल तोहफा, प्याज में से फूटने लगा अंकुर

Published : Dec 22, 2019, 07:29 PM IST
ट्विंकल ने आखिर पहन ही लिया पति अक्षय का दिया अनमोल तोहफा, प्याज में से फूटने लगा अंकुर

सार

'द कपिल शर्मा' शो में जब फिल्म गुड न्यूज का प्रमोशन करने करीना, अक्षय, दिलजीत और कियारा आडवाणी पहुंचे थे तो उस वक्त करीना को यह ईयररिंग्स दिए गए थे, लेकिन इन्हें देखकर करीना चौंक गई थीं। बाद में अक्षय इन ईयर रिंग्स को ट्विंकल के लिए ले आए थे।

मुंबई। अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले पत्नी ट्विकंल खन्ना को प्याज के ईयररिंग्स गिफ्ट किए थे। ट्विंकल ने भी पति से मिले इस बेशकीमती तोहफे को पहन लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें ट्विंकल प्याज के बने ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं। ट्विंकल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे खुशी है कि अपना कीमती तोहफा पहनने का मौका मिला, जिन्हें शूटिंग से घर लाया गया था। इससे पहले कि ये अंकुरित हो जाएं, मैंने इन्हें पहन ही लिया। प्याज लड़कियों के सबसे अच्छे दोस्त। 

 

कपिल के शो से लाए थे अक्षय कुमार : 
दरअसल, अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को ईयरिंग्स गिफ्ट किए हैं। ट्विंकल ने कुछ दिनों पहले इन खूबसूरत ईयररिंग्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ''मेरे पति द कपिल शर्मा शो से वापस आए और उन्होंने मुझसे कहा, ये प्याज के ईयररिंग्स वहां करीना को दिखाए गए, जिन्हें देख करीना तो इम्प्रेस नहीं हुई, लेकिन मुझे यकीन था कि तुम्हें ये बहुत पसंद आएंगे, इसलिए मैं इन्हें तुम्हारे लिए ले आया।''

ईयररिंग्स देख हैरान रह गई थीं करीना : 
'द कपिल शर्मा' शो में जब फिल्म गुड न्यूज का प्रमोशन करने करीना, अक्षय, दिलजीत और कियारा आडवाणी पहुंचे थे तो उस वक्त करीना को यह ईयररिंग्स दिए गए थे, लेकिन इन्हें देखकर करीना चौंक गई थीं। बाद में अक्षय इन ईयर रिंग्स को ट्विंकल के लिए ले आए थे। 

PREV

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा