Darlings Teaser: आलिया भट्ट ने सुनाई मेंढक-बिच्छू की दिलचस्प कहानी, देखने मिला सस्पेंस और थ्रिलर

Published : Jul 05, 2022, 11:31 AM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 11:53 AM IST
Darlings Teaser: आलिया भट्ट ने सुनाई मेंढक-बिच्छू की दिलचस्प कहानी, देखने मिला सस्पेंस और थ्रिलर

सार

आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म डार्लिंग्स का टीजर कुछ मिनट पहले ही रिलीज किया गया है। सामने आया टीजर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा पड़ा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जबसे अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है तभी से वे लाइमलाइट में बनी हुई है। इसी बीच उनकी फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) का टीजर रिलीज किया गया। एक मिनट तीस सेकंड का यह टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। टीजर में बिच्छू और मेंढक की कहानी जरिए फिल्म के थ्रिलर को बताने की कोशिश की गई है। फिल्म में आलिया के अलावा विजय वर्मा, शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू लीड रोल में है। फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान और को-प्रोड्यूसर आलिया भट्ट है। फिल्म का टीजर आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने टीजर शेयर कर लिखा- सिर्फ चिढ़ा रही हूं डार्लिंग्स, 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर। टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। रकुल प्रीत सिंह, जोया अख्तर से लेकर सोफी चौधरी तक ने टीजर की जमकर तारीफ की। महज एक घंटे में टीजर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। 


आलिया भट्ट ने सुनाई मेंढक और बिच्छू की कहानी
टीजर के शुरू में आलिया भट्ट मेंढक और बिच्छू की कहानी सुनाती नजर आई। उन्होंने कहानी सुनाते हुए बताया कि कैसे मेंढक, बिच्छू पर भरोसा कर लेता है और आखिरी में बिच्छू ही मेंढक का ढंक मारकर यह कहता है कि ये तो मेरी फितरत है। कहा जा रहा है कि यह एक मां-बेटी की कहानी है, जिसका रोल शेफाली-आलिया ने प्ले किया है। ये दोनों कैसे अपनी जिंदगी गुजारती है और कैसे इन्हें प्यार मिलता है, कहानी इसपर ही आधारित है। टीजर में आलिया के डिफरेंट मूड्स देखने को मिल रहे है। कभी वे गुस्सा करती तो कभी मायूस और प्यार जताती नजर आ रही है। बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी। 


प्रेग्नेंट है आलिया भट्ट
कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया था। फिलहाल वे विदेश में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही है। वे देश इस महीने के आखिर में आएंगी। आपको बता दें कि आलिया ने रणबीर कपूर से इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी। कपल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था। कपल ने 5 साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था। बात आलिया के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जिसे करन जौहर डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में है। वहीं, वे पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें
12 साल लगातार बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहा शाहरुख खान का 'भाई', 7 साल से नहीं कोई खबर

12 साल के करियर में रणवीर सिंह ने दी सिर्फ 6 HIT, फिर भी नए हीरोज को इस मामले में देते हैं मात

PHOTOS-टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने यूं ढंका बदन, जीन्स का बटन खोलकर दिया पोज

PHOTOS में देखें गजब की खूबसूरत है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी, हर अदा है कमाल

हॉट-ट्रांसपेरेंट गाउन में मलाइका अरोड़ा ने दिखाया सेक्सी लुक, नजरें नहीं हटा पाया कोई, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

200Cr पार करने वाली 2025 की 7वीं फिल्म धुरंधर, लिस्ट में देखें बाकी कौन सी फिल्में?
Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे