Gangubai Kathiawadi Collection:छठे दिन और गिरी Alia Bhatt की फिल्म की कमाई, 100 करोड़ क्लब से अभी इतनी दूर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्‍म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) धीरे-धीरे 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही हैं। फिल्म ने छठे दिन बॉक्‍स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ रुपए की कमाई की। मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिल्‍म की कमाई करीब 33 फीसदी घट गई। 

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्‍म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) धीरे-धीरे 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही हैं। फिल्म ने छठे दिन बॉक्‍स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ रुपए की कमाई की। मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिल्‍म की कमाई करीब 33 फीसदी घट गई। बुधवार के दिन 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' ने 6.21 करोड़ रुपए का बिजऐस किया। इस तरह 6 दिनों में फिल्‍म की कुल कमाई 63.53 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। जिस तरह से फिल्म की कमाई में आए दिन गिरावट देखी जा रही है, उससे तो यही लगता है कि इसके लिए अभी 100 करोड़ी क्लब बेहद दूर है। 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 10.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फर्स्ट वीकेंड में फिल्‍म ने 39.12 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, पांचवें दिन महाश‍िवरात्र‍ि की छुट्टी होने से फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा गया और इसने 10.01 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, शुक्रवार को हॉलीवुड मूवी 'द बैटमैन' (The Batman) और अमिताभ बच्‍चन की 'झुंड' (Jhund) रिलीज होने वाली हैं। इसका असर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कमाई पर भी देखने को मिल सकता है।

Latest Videos

Pushpa के बाद फायर बनकर आईं साउथ की ये 2 फिल्में, महज 5 दिन में दुनियाभर से कमा डाले 250 करोड़

ऐसी रही Gangubai Kathiawadi की कमाई :
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 10.50 cr, दूसरे दिन 13.32 cr, तीसरे दिन 15.30 cr, चौथे दिन 8.19 cr, पांचवे दिन 10.01 cr और छठे दिन 6.21 cr का बिजनेस किया। इस तरह डोमेस्टिक मार्केट में फिल्म की कुल कमाई 63.53 करोड़ तक पहुंच गई है।  

कमाई के मामले में साउथ की इन 2 फिल्मों से काफी पीछे रह गई Gangubai Kathiwadi, जानें किसने कमाए कितने

160 करोड़ के बजट में बनी है Gangubai Kathiawadi : 
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी का बजट करीब 160 करोड़ रुपए है, लेकिन फिल्म रिलीज के 6 दिन बाद महज 63 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। हालांकि, आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म को क्रिट‍िक्स और पब्लिक दोनों की तारीफें मिल रही हैं। बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट के साथ-साथ अजय देवगन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वैसे, कोरोना महामारी के दौर की यह तीसरी हाइएस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्म है। इससे पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ और रणवीर सिंह की 83 ने 12.64 करोड़ की कमाई की थी। 

ये भी देखें : 

3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh