
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से लोग दहशत में है। रोज कईयों की जान जा रही है। भारत में इस महामारी की वजह से लॉकडाउन घोषित किया गया था। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। इसी बीच आलिया भट्ट की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैन्स धड़ाधड़ा सवाल कर रहे हैं।
आलिया ने बताया वर्कआउट प्लान
आलिया को लॉकडाउन में रहते हुए 60 दिन हो गए हैं और ऐसे में उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि अब वे पहले से ज्यादा ताकतवर और फिट हो गई हैं। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- '60 दिन बाद- मैं ज्यादा ताकतवर हूं, ज्यादा फिट हूं, बर्पीस अच्छे से कर लेती हूं, पुश अप्स उससे भी अच्छे से कर लेती हूं, रनिंग से मुझे प्यार हो गया है, सही डाइट ले रही हूं और अगले चैलेंज को लेने के लिए तैयार हूं।'
करवाया हेयरकट
आलिया द्वारा शेयर की फोटो में वो पहले से फिट तो लग ही रही हैं साथ ही उन्होंने नया हेयरकट भी करवा लिया है। उन्होंने लिखा, 'हां मैंने अपने बाल घर में ही काट लिए हैं। शुक्रिया उस प्यारे मल्टी टैलेंटेड करीबी का, जिसने इसमें मेरी मदद की।' हालांकि, करीबी द्वारा किए गए हेयरकट के बाद भी आलिया के चेहरे पर उदासी नजर आ रही है। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि कहीं वो प्यारा करीबी रणबीर कपूर तो नहीं है? आलिया के लुक को देखकर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ उनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं।
हर पल रही रणबीर के साथ
हाल ही में वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया था। इस मौके पर आलिया हर पल रणबीर कपूर के साथ नजर आईं। वे आधी रात को अस्पताल भी गई थी। ऋषि के अंतिम संस्कार में भी पूरे समय नीतू कपूर के साथ रही। तेरहवीं में भी वे कपूर हाउस में मौजूद थी।