
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लव लाइफ (Love Life) के चर्चे बॉलीवुड गलियारे में है। दिवाली के मौके पर रणबीर-आलिया एक दूसरे के बेहद करीब नजर आए। आलिया (Alia Bhatt) ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी ने तस्वीर के साथ रोमांटिक कैप्शन भी लिखा। आलिया ने रणबीर के साथ ऑफिशली फोटो पहली बार अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
आलिया और रणवीर सात फेरे कब लेंगे ये सवाल बना हुआ है। आलिया की तरफ से जारी की गई तस्वीर इस बात की तरफ इशारा करती नजर आ रही है कि बहुत जल्द ही दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। दिवाली के मौके पर आलिया और रणबीर ने मां काली का आशीर्वाद भी लिया। विरल भयानी इंस्टाग्राम पर आलिया और रणबीर के दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर जारी की गई।
साल 2022 में आलिया बनेंगी दुल्हन
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आलिया रणबीर के साथ इसी साल दिसंबर में सात फेरे लेंगे। लेकिन डेट टलती दिखाई दे रही है। दोनों की शादी 2022 में अब होने की उम्मीद की जा रही है। जिस तरह आलिया और रणबीर सार्वजनिक जगह पर दिवाली के मौके पर रोमांटिक अंदाज में नजर आए वैसे में माना जा रहा है कि साल 2022 के शुरुआत में ही दोनों अपना घर बसा लेंगे।
आलिया ने रणबीर पर लुटाया प्यार
आलिया ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ प्यार भरे मूमेंट वाली तस्वीर शेयर की। खुलेआम प्यार का इजहार करते हुए आलिया ने लिखा ‘और थोड़ा प्यार... हैप्पी दिवाली।'
आलिया का पोस्ट सभी के लिए सरप्राइजिंग था। आलिया का पोस्ट इस बात की तस्दीक करता है कि वो अब रणबीर से ज्यादा दिन दूर नहीं रहने वाली हैं। जल्द ही आलिया दुल्हन की लिबास पहने रणबीर का हाथ थामेंगी। आलिया के पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।