
मुंबई। दुनिया के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड है। इस वीडियो में एक शख्स ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) को टॉयलेट कमोड पर रखकर उसके ऊपर पेशाब करता नजर आ रहा है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि यह शख्स खुद कान्ये वेस्ट हैं या फिर कोई और? लेकिन यह वीडियो कान्ये ने शेयर किया है तो माना जा रहा है कि ये खुद वही हैं।
यह वीडियो सामने आने के बाद कान्ये वेस्ट के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर किस वजह से कान्ये ने ये काम किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, भरोसा रखिए, मैं रुकने वाला नहीं हूं।
8 सेकंड के इस वीडियो को अभी तक 23 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इससे पहले कान्ये ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी म्यूजीशियन फ्री हो जाएंगे।' उनके इस गुस्से वाले ट्वीट् से लग रहा है कि वह म्यूजिक कंपनियों से खासे नाराज हैं। बता दें कि कान्ये को बाइपोलर डिसऑर्डर नामक बीमारी है। कान्ये अब तक 21 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।