Sunny Deol की एक्ट्रेस पर लगा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

सनी देओल के साथ 'गदर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मामला झारखंड हाईकोर्ट में है और अदालत ने सुनवाई के बाद एक्ट्रेस और साथ ही याचिका दायर करने वाले शख्स को दो हफ्तों में लिखित जवाब देने को कहा है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2021 9:26 AM IST

मुंबई. सनी देओल के साथ 'गदर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मामला झारखंड हाईकोर्ट में है और अदालत ने सुनवाई के बाद एक्ट्रेस और साथ ही याचिका दायर करने वाले शख्स को दो हफ्तों में लिखित जवाब देने को कहा है। ये मामला फिल्म बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए लेने, फिल्म नहीं बनने पर पैसे वापस नहीं करने और इसके साथ ही चेक बाउंस का है। झारखंड में दायर होगी याचिका...

इस मामले में एक याचिका झारखंड हाईकोर्ट दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो सप्ताह में लिखित पक्ष रखने का निर्देश दिया है। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में याचिका पर सुनवाई हुई।

Latest Videos

फिल्म बनाने के नाम पर लिए ढाई करोड़

जस्‍ट‍िस आनंद सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता भी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट से जुड़े। अमीषा पटेल पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने फिल्म बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए लिए। लेकिन, जब फिल्‍म नहीं बनी तो पैसे लौटाए भी नहीं।

2017 का है मामला 

कोर्ट में दायर की गई याचिका के मुताबिक, मामला 2017 का है। हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह और अमीषा पटेल की मुलाकात हुई। इसी दौरान फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अजय, लवली वर्ल्‍ड एंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय सिंह ने निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज की।

बाउंस हो गया था चेक

अपनी श‍िकायत में अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी। एक्‍ट्रेस की ओर से उन्हें ढाई करोड़ रुपए का एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। हाई कोर्ट ने अब मामले की अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद करने के निर्देश दिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान