Health Update: 'अमिताभ को जरूरत नहीं किसी खास ट्रीटमेंट की', जानें कैसी है अब उनकी तबीयत

नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से यह पाचवां दिन है। डॉक्टरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 3:43 AM IST / Updated: Jul 14 2020, 12:47 PM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनका हॉस्पिटल में तीसरा दिन है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वे क्लिनिकली स्टेबल हैं। एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अमिताभ की हालत ठीक है उन्हें भूख भी टाइम से लग रही है और उन्हें किसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है।

कोलकाता में फैंस कर रहे महामृत्युंजय का जाप 

कोलकाता में अमिताभ बच्चन के जल्दी से स्वस्थ होने के लिए महामृत्युंजय का लगातार जाप किया जा रहा है। फैन्स का कहना है कि यह यज्ञ तब तक जारी रहेगा, जब तक बच्चन और उनके फैमिली मेंबर्स कोरोनावायरस से पूरी तरह रिकवर नहीं हो जाते। अमिताभ फैन्स एसोसिएशन के सदस्य संजय पटोदिया ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी। रविवार सुबह से शुरू हुआ यह यज्ञ पहले शहर के बॉन्डेल गेट इलाके में बच्चन को समर्पित मंदिर (जो कि संजय पटोदिया ने ही बनवाया है) में करने का प्लान बनाया गया था, लेकिन लगातार बारिश के बाद जलभराव के कारण उन्हें जगह बदलनी पड़ी। अब यह यज्ञ मंदिर के बगल में ही मौजूद संजय के फ्लैट में हो रहा है। 

 

ये है रिपोर्ट

रिपोर्ट में के हवाले से खबरों में बताया जा रहा है कि वे दोनों आइसोलेशन वार्ड में हैं और क्लिनिकली स्टेबल हैं। फिलहाल, उन्हें किसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। उनके लिए फर्स्ट लाइन मेडिकेशन ही सही है। उन्हें सपोर्टिव थेरेपी दी जा रही है। उनकी नब्ज ठीक चल रही है और भूख भी अच्छी लग रही है। उनके रविवार को हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज आएगी।

10वें या 12वें दिन में दिखता है कोरोना का ज्यादा असर: डॉक्टर

नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से यह पाचवां दिन है। डॉक्टरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है। लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।

Coronavirus: Amitabh Bachchan gets hate for getting admitted in a ...

अमिताभ का ऑक्सीजन लेवल हुआ सामान्य

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ के फेफड़ों में कफ जमा हो गया था, जो अब काफी कम हो गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य है। इस रिपोर्ट में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमिताभ को उनके कमजोर फेफड़ों और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए नियंत्रित तरीके से इलाज दिया जा रहा था। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि इलाज का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव उनके फेफड़ों पर न पड़े। 

कोरोना पेशेंट वाला दिया जा रहा खाना

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अमिताभ-अभिषेक को रात में वही खाना दिया गया, जो बाकी कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है। नानावटी अस्पताल की क्रिटिकल केयर सर्विस के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल समद अंसारी की निगरानी में दोनों के सभी टेस्ट और जरूरी चेकअप किए जा रहे हैं। 

अमिताभ का डेली रुटीन जारी 

अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वो अब भी हर दिन की तरह अपनी एक्सटेंडेड फैमिली यानी फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को लगातार अपडेट कर रहे हैं। रविवार रात उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, "बर्थडे- मनोज कुमार ओझा, तरन घंटासला। सोमवार, 13 जुलाई। दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा। आप हमेशा खुश रहें।"

इसके साथ ही बिग बी ने उनके लिए दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा है, "मेरे प्रिय चाहनेवालों, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए आपकी चिंता, प्रार्थना और तेजी से रिकवरी के लिए शुभकामनाओं ने मुझे कृतज्ञता से भर दिया है। आप सभी का धन्यवाद।" रविवार रात ट्विटर के जरिए भी उन्होंने चाहनेवालों का शुक्रिया अदा किया था। 

Share this article
click me!