एक फैन का अमिताभ ने फैमिली के साथ दरवाजे पर खड़े होकर किया था इंतजार, बिग बी ने छुए थे पांव

77 की उम्र में भी अमिताभ की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उनके दरवाजे पर खड़े रहते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ ने अपने एक फैन के लिए पूरी फैमिली के साथ दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार किया था। 


मुंबई. अमिताभ बच्चन का इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 7 नवंबर, 1969 को फिल्म सात हिन्दुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही थी, लेकिन आगे चलकर अमिताभ ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। आपको बता दें कि 77 की उम्र में भी अमिताभ की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उनके दरवाजे पर खड़े रहते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ ने अपने एक फैन के लिए पूरी फैमिली के साथ दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार किया था। 


फैन ने मांगी थी मन्नत
फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ घायल हुए थे तो उनके एक फैन अरविंद भाई पंड्या जो सूरत के रहने वाले हैं, ने मन्नत मांगी थी कि यदि अमिताभ ठीक हो गए तो वे उल्टे पैर चलकर मुंबई आएंगे और सिद्धि विनायक के दर्शन करेंगे। अमिताभ के ठीक होने के बाद फैन ने अपना वादा पूरा किया। वो 13 दिन 500 किमी उल्टे दौड़कर मुंबई पहुंचा था।

Latest Videos


जया ने बांधी थी राखी
आपको बता दें कि जब अरविंद मुंबई पहुंचे थे तो बिग बी अपनी फैमिली के साथ घर के दरवाजे पर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। जया ने उनकी आरती उतारकर उसका स्वागत किया था। इतना ही नहीं उन्हें जया ने राखी भी बांधी थी और अमिताभ ने अपने इस फैन के पैर छुए थे।


37 साल पहले की घटना
अमिताभ बच्चन 26 जुलाई, 1982 को बेंगलुरु में 'कुली' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। ये एक फाइट सीन था। एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर को अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था। सीन अमिताभ के बॉडी डबल के साथ शूट करने का सजेशन दिया गया। बिग बी सीन में रियलिटी चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद ही यह सीन करने का फैसला किया। डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही शूटिंग शुरू हुई। शॉट ओके हुआ और लोग तालियां बजा उठे। अमिताभ के चेहरे पर भी मुस्कराहट थी। लेकिन तभी उन्हें पेट में हल्का दर्द हुआ। दरअसल, टेबल का एक कोना उनके पेट में चुभ गया था। कुली की शूटिंग के दौरान लगी यह चोट, शुरू में मामूली। लेकिन दो दिन बाद इतनी घातक निकली जो उन्हें आज तक दर्द देती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी