अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी रिएलिटी शो 'केबीसी' के सीजन 11वें को होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही वे जल्द ही फिल्म 'गुलाबो-सिताबो', 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा हाल ही में अमिताभ ने साउथ में फिल्म 'सेरा' से डेब्यू किया है। मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 50 साल पहले 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से करियर की शुरूआत की थी। अपने अभी तक के करियर में उन्होंने तरह-तरह के किरदारों से दर्शकों का दिल जीता। एक फिल्म के लिए करोड़ों रु. चार्ज करने वाले अमिताभ के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए 5000 रु. ऑफर किए गए थे।
इस वजह से किया था 5 हजार रु. में मूवी में काम
कहा जाता है कि अमिताभ ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में 5 हजार रु. में इसलिए काम किया था क्योंकि वे कभी-भी अपने हाथ से पहले मौके को गंवाना नहीं चाहते थे। हालांकि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और फ्लॉप रही थी। मगर एक्टर को अपना शानदार रोल प्ल करने के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया था। इसके साथ ही मूवी को प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया था।
एक फैमिली फ्रेंड दिलाई थी अमिताभ को डेब्यू फिल्म
अमिताभ बच्चन को उनकी डेब्यू फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' नीना सिंह नाम की एक फैमिली फ्रेंड ने अब्बास से कहकर दिलवाई थी। उस वक्त बिग बी कोलकाता की एक कंपनी में काम करते थे। नीना ने अब्बास से बात की कि उनका एक दोस्त (अमिताभ) कोलकाता में रहता है और वो फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता है। तो अब्बास ने उनका ऑडिशन लेने के लिए बुलावाया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि वे अमिताभ को ऑडिशन के लिए कोई पैसे नहीं देंगे उन्हें अपने पैसे पर ही आना होगा। इसके अलावा अब्बास ने एक और हिदायत कि ऑडिशन के दौरान नहीं पहचानेंगे उन्हें अच्छे परफॉर्म करना होगा। वे सब पर राजी हो गईं और बिग बी मुंबई पहुंच गए उन्होंने ऑडिशन दिया। इसके बाद वे फिल्म के लिए सेलेक्ट भी हो गए, जिसके बाद अमिताभ को फिल्म के लिए 5 हजार रु. ऑफर किए गए और वे काम करने के लिए तैयार हो गए।
कोलकाता में मिलते थे 500 रु.
अमिताभ कोलकाता में बर्ड्स एंड कंपनी में काम किया करते थे। इसमें मैनेजिंग एक्सिक्यूटिव के तौर पर काम किया करते थे और वे वहां पर 7-8 साल तक रहे। एक बार बिग बी ने बताया भी था कि ये उनकी पहली नौकरी थी और उनकी पहली सैलेरी 500 रु. थी। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग की ओर रुख लेना चाहिए और फिर वे 'सात हिंदुस्तानी' ऑफर मिलते ही मुंबई चले गए।