राकेश कुमार ना केवल अमिताभ बच्चन के खास दोस्त थे, बल्कि उन्होंने बिग बी के साथ 'खून पसीना', 'मिस्टर नटवरलाल', 'याराना' और 'दो और दो पांच' जैसी फ़िल्में भी बनाई थीं। 81 साल के राकेश के निधन पर बिग बी भावुक हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने खास दोस्त और फिल्म डायरेक्टर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिग बी ने इमोशनल ब्लॉग लिखकर राकेश को याद किया है। 80 साल के बिग बी ने इस ब्लॉग में यह भी बताया है कि वे दिग्गज डायरेक्टर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए और इसकी वजह का खुलासा भी उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है।
एक और दुख भरा दिन : अमिताभ
बिग बी ने भावुक होते हुए लिखा है, "एक और दुख भरा दिन, एक और साथी हमें, खासकर मुझे छोड़कर चला गया। राकेश शर्मा, 'जंजीर' में प्रकाश मेहरा के पहले असिस्टेंट डायरेक्टर, फिर पीएम (प्रकाश मेहरा, जिन्हें हम मजाक में देश के पीएम कहा करते थे।) की दूसरी फिल्मों के लिए स्वतंत्र डायरेक्टर, सिंगुलरली 'हेरा फेरी, खून पसीना, मि. नटवरलाल, याराना जैसे फ़िल्में बनाईं। सेट पर और उसके अलावा सामाजिक रूप से अन्य इवेंट्स और होली में महान सौहार्द के साथ शामिल होते थे।"
'एक के बाद एक वे सब चले गए'
बिग बी लिखते हैं, "एक के बाद एक वे सब चले गए, लेकिन राकेश जैसे कुछ लोग ऐसी छाप छोड़ जाते हैं, जिसे मिटाना या भूल पाना मुश्किल होता है। स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन की उनकी समझ, उनका लेखन और पल भर में उसका एग्जीक्यूशन, नट्टू और याराना के दौरान लोकेशन पर उनकी मौज-मस्ती। उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था और ऑड डे पर हमें शूटिंग से ब्रेक की आजादी देते थे, ताकि हम आराम कर सकें, आसपास घूम सकें और हंसी-ख़ुशी से उनके साथ रह सकें।"
आखिर क्यों अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे?
बिग बी ब्लॉग में आगे लिखते हैं, "बेहद मिलनसार और खुशदिल इंसान, जो अपने साथ काम करने वाले कलाकारों की किसी भी तरह की दिक्कत में साथ देने के लिए हमेशा खड़े रहते थे।" अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा है, "नहीं, मैं उनके अंतिम संस्कार में जाने से हिचकिचाऊंगा.. क्योंकि मैं राकेश को इस तरह नहीं देख पाऊंगा।" बिग बी लिखते हैं, "आपने अपनी कहानी के आइडिया और फिल्म से हम जैसे कई लोगों को खास बनाया। राकेश आप हमेशा बहुत याद आएंगे।"
10 नवम्बर को हुआ राकेश का निधन
डायरेक्टर राकेश कुमार का 10 नवम्बर को मुंबई में निधन हो गया। 81 साल के कुमार लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी, बेटे और बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी प्रार्थना सभा 13 नवम्बर को मुंबई में रखी गई है।
और पढ़ें...
अमिताभ बच्चन, सलमान खान के साथ काम कर चुके डायरेक्टर का निधन, 2 दिन बाद सामने आई खबर
इन 13 फ्रेंचाइजी ने अक्षय कुमार को बनाया सीक्वल का किंग, एक फिल्म के तो 8 पार्ट हो चुके हैं रिलीज
मां बनते ही बिपाशा बसु ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, नाम का खुलासा भी कर दिया
शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक घंटे तक रोका गया, जानिए आखिर ऐसा क्या कर बैठे SRK?