अमिताभ बच्चन की 'Chehre' जल्द होगी सिनेमाघरों में रिलीज, मेकर्स ने फिल्म को लेकर कही एक बड़ी बात

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण पिछले साल से लेकर इस साल कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। कई मेकर्स ने फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया लेकिन कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे भी है जो अपनी फिल्में थिएटर्स में ही रिलीज करना चाहते है और इसकी का इंतजार कर रहे हैं। 

मुंबई. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण पिछले साल से लेकर इस साल कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। कई मेकर्स ने फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया लेकिन कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे भी है जो अपनी फिल्में थिएटर्स में ही रिलीज करना चाहते है और इसकी का इंतजार कर रहे हैं। मार्च में अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी  (Emraan Hashmi) की फिल्म चेहरे (Chehre) की रिलीज डेट सामने आई थी लेकिन कोरोना की वजह से सिनेमाघर नहीं खुले और फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 


जल्द ठीक होंगे हालात
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। हाल में प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा- शो चलता रहना चाहिए। यह एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सर्वाइवल के लिए जरूरी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम हो गया है। जल्द ही हालात पहले जैसे हो जाएंगे। फिर से सिनेमाघर खुलेंगे और वहां भारी मात्रा में लोग पहुंचेंगे। 


थिएटर्स में ही होगी रिलीज
फिल्म की रिलीज को लेकर उन्होंने कहा- हम 'चेहरे' के सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर पॉजिटिव हैं। हम बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं। हालात ठीक होने पर हम रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। बता दें कि फिल्म को बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ है। फिल्म की लागत वसूल हो जाए, इसलिए प्रोड्यूसर इसे थिएटरों में रिलीज करना चाहते हैं। रुमी जाफरी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा अन्नू कपूर, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव लीड रोल में है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह