आर्थिक तंगी से जूझ रहा अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये एक्टर, इस उम्र में काम पाने खानी पड़ रही दर-दर की ठोकर

कोरोना लॉकडाउन ने आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक की कमर तोड़कर रख दी। अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ और खुदा गवाह में काम करने वाले रेशम अरोड़ा इन दिनों आर्थिक तंग से गुजर रहे हैं। उनको अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। 

मुंबई. कोरोना लॉकडाउन ने आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक की कमर तोड़कर रख दी। एक ओर जहां आमजनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं, सेलेब्स भी कई परेशानियों से जूझे। कई तो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म अग्निपथ और खुदा गवाह में काम करने वाले रेशम अरोड़ा (Resham Arora) इन दिनों आर्थिक तंग से गुजर रहे हैं। उनको अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है और वे 71 साल की उम्र में भी काम की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी काम किया लेकिन लंबे समय से उनके पास कोई काम नहीं है। 


नहीं मिल रहा कोई काम
रेशम अरोड़ा ने हाल ही में ई टाइम्‍स से बातचीत में बताया- अब यहां मेरे ल‍िए कोई काम नहीं बचा है। यह हालत लाकडाउन के दौरान शुरू हो गए थे। अब लोग कह रहे हैं कि अनलॉक हो रहा है लेकिन खुद के लिए मुझे कोई काम नजर नहीं आ रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मैं काम पाने के लिए दर-दर भटक रहा हूं। मैंने अपने करियर में कई उचार-चढ़ाव देखे हैं। हालंकि, उन्हें उम्मीद हैं कि उनके को-स्टार्स और इंडस्ट्री के दोस्त उनकी मदद करेंगे।  

Latest Videos


गिर गए थे चलती ट्रेन से
रेशम ने इंटरव्यू के दौरान बताया-कुछ सालों पहले मैं चलती ट्रेन से गिर गया था। इसके बाद टीवी शो चिड़िया घर के सेट पर किसी जानवर ने मेरे पैर पर काट लिया, जिसकी वजह से मैं कुछ समय तक चलने की स्थिति में नहीं रहा था। उन्होंने बताया- मेरी पत्नी की नजर काफी कमजोर हो गई है। मुझे पैसों के साथ काम की जरूरत है। सिंटा ने मेरी कुछ मदद की है, लेकिन वह इतनी नहीं कि मैं अपनी और पत्नी के हालात को बदल सकूं। इस वक्त मुझे सिर्फ पैसों की जरूरत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी