77 साल के अमिताभ बच्चन की मौत की कामना कर रहा था एक शख्स, बिग बी ने यूं दिया जवाब और लगाई जमकर लताड़

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उनको जवाब दिया है, जो कोविड-19 से उनकी मौत की बददुआ कर रहा था। उन्होंने लिखा है- मिस्टर अनाम...भगवान की कृपा से अगर मैं जीवित रहा और सर्वाइव कर गया तो तुम्हें कटाक्ष के एक तूफान का सामना करना पड़ेगा। न केवल मेरी ओर से, बल्कि मेरे 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स की ओर से भी। बता दें कि सोमवार को उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे। बिग बी ने अपने ब्लॉग में इस इमोशनल लम्हे के बारे में बताया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 10:30 AM IST / Updated: Jul 30 2020, 04:22 PM IST

मुंबई. 77 साल के अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही नानावटी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में एक ऐसे शख्स को जवाब दिया है जो उनके मरने की कामना कर रहा है। बता दें कि सोमवार को उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे। बिग बी ने अपने ब्लॉग में इस इमोशनल लम्हे के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है- "लिटिल वन (आराध्या) और बहूरानी घर चली गईं और मेरी आंखों से आंसू बह निकले। आराध्या ने मुझे गले लगाया और कहा कि रोइए मत। उसने तसल्ली दी कि आप जल्दी ही घर पर होंगे। मुझे उसका विश्वास करना चाहिए।" उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस लम्हे के बारे में पोस्ट की है।


बद्दुआ देने वाले को दिया जवाब
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उनको जवाब दिया है, जो कोविड-19 से उनकी मौत की बददुआ कर रहा था। उन्होंने लिखा है- मिस्टर अनाम...भगवान की कृपा से अगर मैं जीवित रहा और सर्वाइव कर गया तो तुम्हें कटाक्ष के एक तूफान का सामना करना पड़ेगा। न केवल मेरी ओर से, बल्कि मेरे 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स की ओर से भी। मैंने अभी उन्हें बताया नहीं है। लेकिन अगर मैं सर्वाइव कर गया तो मैं उन्हें बता दूंगा। और मैं तुम्हे बता दूं कि वे एक सेना है। उन्होंने पूरी दुनिया नापी है। पश्चिम से पूर्व और उत्तर से दक्षिण। और वे सिर्फ इस पेज पर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली नहीं है, आंख के एक इशारे पर यह एक्सटेंडेड फैमिली तबाही मचाने वाले परिवार में बदल जाएगी। आखिर में लिखा- मैं उनसे कह दूंगा... 'ठोक दो साले को'।


18 दिन से है भर्ती
बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ ने जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके कुछ ही देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव होने की खबर दी थी। अमिताभ और अभिषेक के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, मां-बेटी को होम क्वारंटीन किया गया था लेकिन दोनों लोगों की बढ़ती तकलीफों को देखते हुए 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद बीएमसी ने अमिताभ के बंगलों को सैनिटाइज किया था और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया था। 

अभिषेक ने किया ट्विट
पत्नी और बेटी के ठीक होने के बाद अभिषेक ने ट्वीट में लिखा था- आप सबकी लगातार दुआओं के लिए शुक्रिया। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वे घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पिता मेडिकल स्टाफ की देखरेख में फिलहाल अस्पताल में ही रहेंगे।

 

Share this article
click me!