ड्रग्स विवाद पर जया बच्चन के बयान ने पकड़ा तूल तो आनन-फानन में बढ़ाई गई अमिताभ के घर की सुरक्षा

Published : Sep 16, 2020, 01:50 PM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 08:17 PM IST
ड्रग्स विवाद पर जया बच्चन के बयान ने पकड़ा तूल तो आनन-फानन में बढ़ाई गई अमिताभ के घर की सुरक्षा

सार

रवि किशन के बयान पर जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते है। जया ने संसद में कहा था कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जिस तरह से जया के बयान के बाद बच्चन फैमिली पर टिप्पणी कर रहे हैं, इसे देखते हुए उनके घर के बाहर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।

मुंबई. अमिताभ बच्‍चन (amitabh bachchan) के घर के बाहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद में जया बच्चन (jaya bachchan) के दिए बयान के बाद बिग बी के घर के बाहर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के मामले पर जया ने संसद में कहा था कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जिस तरह से जया के बयान के बाद बच्चन फैमिली पर टिप्पणी कर रहे हैं, इसे देखते हुए उनके घर के बाहर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।


रवि किशन ने कहा था
दरअसल, गोरखपुर से सांसद रवि किशन संसद के मानसून सत्र के पहले दिन देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।


भड़क गई थी जया
रवि किशन के इस बयान पर जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते है।


हेमा मालिनी ने कही ये बात
इस मामले पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी (hema malini) ने कहा- बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा- मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है। ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद हैं।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?