ड्रग्स विवाद पर जया बच्चन के बयान ने पकड़ा तूल तो आनन-फानन में बढ़ाई गई अमिताभ के घर की सुरक्षा

रवि किशन के बयान पर जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते है। जया ने संसद में कहा था कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जिस तरह से जया के बयान के बाद बच्चन फैमिली पर टिप्पणी कर रहे हैं, इसे देखते हुए उनके घर के बाहर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।

मुंबई. अमिताभ बच्‍चन (amitabh bachchan) के घर के बाहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद में जया बच्चन (jaya bachchan) के दिए बयान के बाद बिग बी के घर के बाहर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के मामले पर जया ने संसद में कहा था कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जिस तरह से जया के बयान के बाद बच्चन फैमिली पर टिप्पणी कर रहे हैं, इसे देखते हुए उनके घर के बाहर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।


रवि किशन ने कहा था
दरअसल, गोरखपुर से सांसद रवि किशन संसद के मानसून सत्र के पहले दिन देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।

Latest Videos

Gulabo Sitabo On Amazon Prime Amitabh Bachchan Feels Digital Release A New  CHALLENGE in his 51 Years Long Career Next Chehre and Jhund
भड़क गई थी जया
रवि किशन के इस बयान पर जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते है।


हेमा मालिनी ने कही ये बात
इस मामले पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी (hema malini) ने कहा- बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा- मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है। ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी