
मुंबई। अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड के महानायक बन चुके बिग बी (Big B) के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी कई फिल्में तो रिलीज ही नहीं हो सकीं। कभी सेम स्टोरी लाइन के चलते कोई फिल्म बीच में बंद हुई तो कहीं प्रोड्यूसर-स्टार्स के झगड़े ने फिल्म बंद करवा दी। अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि बिग बी ने उस फिल्म का नाम नहीं बताया लेकिन उनके फॉलोअर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका 'एंग्री यंगमैन' वाला किरदार नजर आ रहा है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन के पुराने लुक वाली तीन तस्वीरें हैं। इसमें वे अलग-अलग एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- एक फिल्म जो कभी नहीं बनी। फोटोशूट हो गया, टाइटल भी मिल गया, स्टाइल भी दिखा दिया लेकिन फिल्म नहीं बन पाई। दुखद है। अमिताभ ने इस फिल्म का नाम तो नहीं बताया इसके पूरा न हो पाने से वो बेहद दुखी हैं।
अमिताभ के इस खुलासे के बाद उनके फैंस ने भी दुख जाहिर करते हुए रिएक्ट किया है। एक फैन ने लिखा- हर चीज के पीछे कोई न कोई वजह होती है। इसके पीछे भी कोई अच्छी वजह रही होगी। आपको इसके अच्छे पहलू पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, एक और फैन ने कहा- लीजेंड।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवी 'झुंड' विवादों में फंस गई है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर लगी रोक के फैसले को बरकरार रखा है। बता दें कि कुछ महीनों पहले झुंड के मेकर्स पर नंदी चिन्नी कुमार ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए केस फाइल किया था। इसके बाद फिल्म की रिलीज पर स्टे लगा दिया गया था।