वेलेंटाइन डे पर अमिताभ ने लोगों को दिलाई पुलवामा की याद, सनी देओल अक्षय ने भी किया शहीदों को नमन

अमिताभ बच्चन ने लोगों को 14 फरवरी के दिन हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद दिलाई है। बिग बी ने कविता के माध्यम से लिखा कि 14 फरवरी का दिन वेलेंटाइन डे से ज्यादा सीआरपीएफ के उन जवानों शहादत को याद रखने का है, जो पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

मुंबई। 14 फरवरी को लोग वेलेंटाइन डे मना रहे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने लोगों को आज ही के दिन हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद दिलाई है। बिग बी ने कविता के माध्यम से लिखा कि 14 फरवरी का दिन वेलेंटाइन डे से ज्यादा सीआरपीएफ के उन जवानों शहादत को याद रखने का है, जो पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। बता दें कि यह हमला पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने करवाया था। 

अमिताभ ने यूं लिखी कविता : सुना जा रहा है कि आज है वैलेंटाइन डे, प्यार मोहब्बत जताते हैं फूलों व दिलों से वे, दिल मोहब्बत की बातें तो होनी चाहिए प्रतिदिन, एक ही दिन बनाया क्यों गया, ये है तो अभिन्न पर सोचें जरा, साल भर पहले हुआ जो, इसी दिन शहीद हुए पुलवामा में वीर जो श्रद्धा से नतमस्तक होते हैं आज हम, फूल बरसाते हैं उनपर आज हम।

Latest Videos

 

लता मंगेशकर ने भी शहीदों को याद किया : 
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  उन्होंने एक गाना 'जो समर में हो गए अमर' शेयर करते हुए लिखा, "पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ के वीर जवानों को मेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।"

 

अक्षय कुमार, सनी देओल ने भी दी श्रद्धांजलि : 
सनी देओल ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को शत शत नमन।" वहीं अक्षय कुमार ने शहीदों का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "प्यार के दिन उन्हें याद करना, जिन्होंने अपने देश के लिए महान प्यार दिखाया। हमारे भारत के वीर सपूत। आपके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पुलवामा हमले के शहीदों को मेरा सलाम। हम नहीं भूले हैं, हमने माफ नहीं किया है।"


 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम