15 दिन से अस्पताल में एडमिट अमिताभ बच्चन, लिखी इमोशनल पोस्ट, बोले-'जलसा आज सुनसान है'

अमिताभ बच्चन सहित अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। बच्चन परिवार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्दी से स्वस्थ होने के लिए दुआ कर रहे हैं।

मुंबई. अमिताभ बच्चन सहित अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। बच्चन परिवार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्दी से स्वस्थ होने के लिए दुआ कर रहे हैं। बिग बी भले ही अस्पताल में एडमिट हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। इस बार एक्टर ने एक भावुक पोस्ट शेयर की है। 

अमिताभ ने शेयर की जलसा के बाहर की फोटो

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने जलसा के बाहर की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। हर रविवार को अमिताभ घर से बाहर निकलते हैं और उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं। कोरोना के बाद से जलसा के बाहर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसका जिक्र किया है। तस्वीर शेयर करने के साथ ही अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'जो हाथ आप प्यार और समर्थन के साथ उठाते हैं वही, मेरी मजबूती है। यह मैं कभी भी अपने सिस्टम से गायब नहीं होने दूंगा। मेरी मदद करो भगवान। ये जलसा के फाटक आज सील हैं। सुनसान हैं लेकिन उम्मीद पे दुनिया कायम है। ईश्वर की इच्छा है कि वो फिर से प्रेम से भर जाए।'

 

11 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे अमिताभ 

बता दें, 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। पहले तो ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटीन में थे। जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या को लगातार बुखार की शिकायत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें और आराध्या को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

बच्चन परिवार के चारों सदस्यों के अलावा जया बच्चन, श्वेता बच्चन और श्वेता के बच्चों का कोरोना टेस्ट नेगिटिव निकला। अमिताभ के 26 स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया था उनका टेस्ट भी निगेटिव पाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल