अमिताभ सुबह 6 बजे उठे तो नहीं आया घर में पानी, आम लोगों की तरह इस किल्लत से जूझे बिग बी ने बयां किया दर्द

कभी आप सुबह उठें और नल से पानी न आए, ऐसा आपके साथ कई बार हुआ होगा। लेकिन जब ऐसी ही दिक्कत किसी बड़े सुपरस्टार के साथ हो तो थोड़ा अजीब लगता है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हाल ही में ऐसी ही समस्या से दो-चार होना पड़ा और इसका जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है। 

मुंबई। कभी आप सुबह उठें और नल से पानी न आए, ऐसा आपके साथ कई बार हुआ होगा। लेकिन जब ऐसी ही दिक्कत किसी बड़े सुपरस्टार के साथ हो तो थोड़ा अजीब लगता है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हाल ही में ऐसी ही समस्या से दो-चार होना पड़ा और इसका जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि एक दिन जब वो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (KBC 13) की शूटिंग के लिए सुबह 6 बजे उठे तो उनके घर में पानी नहीं आ रहा था। पोस्ट में बिग बी ने अपनी घरेलू समस्या को उठाने के लिए फैंस से माफी भी मांगी है। 

Latest Videos

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा- मैं बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस कर रहा था और मुझे KBC की शूटिंग पर जाना था। जब मैं सुबह 6 बजे उठा तो देखा कि घर में पानी नहीं आ रहा है। जब तक पानी नहीं आता तब तक मैं आप लोगों से कनेक्ट हो जाता हूं। इसके बाद मैं काम पर निकल जाऊंगा और वैनिटी में तैयार होऊंगा। अपनी इस घरेलू दिक्कत में आपको शामिल करने के लिए माफी चाहता हूं। आज का दिन थोड़ा दिक्कत वाला रहा। 

बिग बी ने अपने ब्लॉग में फिल्म 'चेहरे' को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह मूवी हर जगह नहीं बल्कि कुछ राज्यों में ही रिलीज हुई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म चेहरे (Chehre) 27 अगस्त को रिलीज हुई है। इस मूवी में उनके अलावा इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, अन्नू कपूर और रिया चक्रवर्ती भी काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी 'ब्रह्मास्त्र', 'मेडे', 'गुडबाय' और 'द इंटर्न' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। ब्रह्मास्त्र में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू और ट्रंप के बीच हुई बात, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu