सैफ अली खान की मिसेज बनने से पहले कई बड़े सितारों की महबूबा रहीं अमृता सिंह, जानें 5 प्रेमियों की दास्तान

फिल्मी परदे पर अपनी धाकड़ एक्टिंग और बोल्ड अंदाज से बड़े-बड़ों को ढेर कर देने वाली अमृता सिंह की लव लाइफ अब बीते जमाने की बात हो चुकी है। लेकिन एक्टर से लेकर क्रिकेटर तक सबकी फेवरेट रहीं अमृता के रोमांटिक किस्से आज भी काफी मशहूर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.लाइट, कैमरा और एक्शन। डायरेक्टर के इतना कहते ही सुपर स्टार अमिताभ बच्चन एक गाने पर डांस करते हुए अमृता सिंह (Amrita Singh)  की कमर में हाथ डालते हैं और दोनों के बीच किस होता है। तभी डायरेक्टर मनमोहन सिंह चिल्लाते हैं – कट-कट, शॉट नॉट ओके। फिल्म थी मर्द, जिसमें अमिताभ बच्चन के अपोजिट अमृता सिंह नायिका की किरदार में थीं। दरअसल फिल्म के गाने में एक किस सीन था पर कई बार रीटेक के बावजूद शॉट ओके नहीं हो पा रहा था। अमृता का कहना था कि अमिताभ बच्चन इतने लंबे हैं कि सीन ठीक से नहीं हो पा रहा। कहते हैं कि तब अमिताभ बच्चन ने अमृता सिंह के कान में जाकर कुछ कहा था जिसके बाद अगला ही शॉट ओके हो गया। बाद में पता चला कि अमिताभ ने अमृता से उनके ब्वॉयफ्रेंड रवि शास्त्री के बारे में कमेंट किया था जो सुनकर वो झेंप गईं और फिर शॉट ओके हो गया।

क्रिकेटर की लव स्टोरी में विलेन बने विनोद खन्ना

Latest Videos

तब अमृता सिंह और क्रिकेट स्टार रवि शास्त्री के रोमांच की चर्चा हर जुबान पर थी। दोनों को कई बार साथ-साथ देखा गया और अमृता सिंह अक्सर रवि शास्त्री की चीयर्स करने के लिए मैच देखने भी गई थीं। लेकिन दोनों की लव स्टोरी पर पहला ब्रेक तब लगा जब अमृता सिंह की जिंदगी में विनोद खन्ना न कदम रखा। फिल्म बंटवारा के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई जिसके बाद अमृता उनकी दीवानी हो गईं। हालांकि तब रवि शास्त्री ने अमृता सिंह से कहा था कि विनोद खन्ना के साथ उनका रिश्ता कभी कामयाब नहीं हो पाएगा। हुआ भी वही। फिल्म बंटवारा की शूटिंग खत्म होने के बाद विनोद खन्ना ने अमृता से दूरी बना ली। तब टूटा हुआ दिल लेकर अमृता दोबारा रवि शास्त्री के पास लौटीं। लेकिन सगाई के एलान के बावजूद ये रिश्ता नही बन पाया और आखिरकार दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।

अमृता सिंह की मां ने करवा दिया ब्रेकअप

वक्त गुजरता गया और दूसरी फिल्म के सेट पर अमृता सिंह और विनोद खन्ना फिर से एक दूसरे के सामने आए। इस बार ये रिश्ता चल निकला और दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। उम्र में विनोद खन्ना से 12 साल छोटी होने के बावजूद अमृता सिंह उनके प्यार में पागल थीं। कुछ समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का प्लान भी बना लिया। लेकिन बीच में आ गया विनोद खन्ना का पहला विवाह। हालांकि अपनी पहली पत्नी गीतांजलि से विनोद खन्ना ने 1984 में तलाक ले लिया था लेकिन अमृता की मां इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं। आखिरकार दोबारा शुरू हुई ये प्रेम कहानी भी अंजाम तक नहीं पहुंच पाई।

अमृता सिंह के अफेयर्स क्यों रहे नाकाम ?

रवि शास्त्री और विनोद खन्ना के अलावा अमृता सिंह के अफेयर की चर्चा सन्नी देओल और अनिल कपूर के साथ भी खूब हुई। सन्नी देओल के साथ अमृता सिंह की पहली फिल्म बेताब की जबर्दस्त कामयाबी ने दोनों की जोड़ी बना दी थी। कहते हैं कि दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट भी किया लेकिन बात नहीं बनी। फिर अमृता सिंह फिल्म साहेब और चमेली की शादी में उनके नायक रहे अनिल कपूर के प्रति भी आकर्षित हुईं। अनिल और अमृता की प्रेम कहानी भी सुर्खियों में रही पर ये इश्क भी परवान नहीं चढ़ पाया।

सैफ से रिश्ते पर मुहर, फिर भी रह गई कसर 

दरअसल अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्तान मुस्लिम थीं। कहते हैं कि रुखसाना नहीं चाहती थीं कि अमृता सिंह किसी हिंदू लड़के से शादी करें। विनोद खन्ना से लेकर बाद की प्रेम कहानियों की नाकामी के पीछे भी इसी सोच को वजह माना जाता है। बाद में जब अमृता सिंह ने खुद से कई साल छोटे सैफ अली खान से रिश्ता जोड़ा तो मां से भी मंजूरी मिल गई। इस तरह आखिरकार अमृता सिंह के दुल्हन बनने का सपना साकार हो गया। ये और बात है कि आगे चलकर सैफ के साथ भी उनका तलाक हो गया।

और पढ़ें:

आथिया की वेडिंग डेट से पिता सुनील शेट्टी हैं 'अंजान' बोलें-मुझे कंफर्म तारीख बताएं ताकि शादी में जा सकूं

बेशर्म हुआ ये पाकिस्तानी मॉडल , रणवीर सिंह की तरह न्यूड फोटोशूट कराके मचा दिया बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News