सोनम के पापा से भिड़े अनुराग कश्यप, अनिल कपूर बोले- अबे मेरी गाड़ी 40 साल तो चली, तेरी तो गैराज में ही पड़ी है

Published : Dec 06, 2020, 08:09 PM IST
सोनम के पापा से भिड़े अनुराग कश्यप, अनिल कपूर बोले- अबे मेरी गाड़ी 40 साल तो चली, तेरी तो गैराज में ही पड़ी है

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बाद अब अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए हैं। अनिल इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग को-स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से रुकी हुई है और वे अपना समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बाद अब अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए हैं। अनिल इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग को-स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से रुकी हुई है और वे अपना समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। अनिल कपूर ने रविवार को एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दिल्ली क्राइम के एम्मी अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की और लिखा- मैंने पहले भी एक बार कहा था और फिर से कहूंगा क्योंकि वे वाकई में ये डिजर्व करते हैं। बधाई हो टीम दिल्ली क्राइम। आखिरकार अपने लोगों को इंटरनेशनल पहचान मिलने पर अच्छा लगा। अनिल कपूर की इस पोस्ट पर अनुराग कश्यप ने लिखा- किसी डिजर्विंग इंसान को इंटरनेशनल पहचान मिलने पर अच्छा लग रहा है। वैसे आपका ऑस्कर किधर है? नहीं है? अच्छा... नॉमिनेशन?

 

अनिल कपूर को अनुराग कश्यप की यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- आप ऑस्कर के सबसे करीब आए हैं, स्लमडॉग मिलियनेयर को टीवी पर ऑस्कर जीतते हुए देख रहे हैं। तुमसे न हो पाएगा। इस पर भी अनुराग चुप नहीं हुए, इस पोस्ट को कोट करते हुए लिखा- हैंड मी डाउन फिल्मों के किंग क्या कहते हैं, क्या आप इस फिल्म के लिए भी दूसरी पसंद नहीं थे?

 

अनिल कपूर ने अनुराग को जवाब देते हुए लिखा- हैंड-मी-डाउन या पिक-मी-अप, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। काम बस काम है। तुम्हारे जैसे काम ढूंढते वक्त बाल तो नहीं नोंचने पड़ते। एक्टर लाइफ। इस पर अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर पर तंज कसते हुए कहा- सर, आप बाल के बारे में न कहिए। आपको तो अपने बाल के दम पे रोल्स मिलते हैं।

 

अनिल ने अगली पोस्ट में लिखा- बेटा, तुमको मेरा जैसा कॅरियर पाने के लिए सीरियस स्किल्स चाहिए। ऐसे ही नहीं चल रही है हमारी गाड़ी 40 साल से। इस पर अनुराग ने उनकी कुछ पिछली फिल्मों के पोस्टर्स के साथ लिखा- सर, हर 40 साल पुरानी गाड़ी को विंटेज नहीं कहते। कुछ को खटारा भी कहते हैं। रिटायरमेंट बुला रहा है।

अनिल कपूर भी अनुराग को जवाब देने में पीछे नहीं हटे और कहा- अबे मेरी गाड़ी 40 साल चली तो चली, तेरी तो अभी तक गैरेज से ही नहीं निकली है। अपनी लास्ट पोस्ट में एक फोटो के साथ उन्होंने लिखा- सिर्फ एक ही वजह है कि मैं रो रहा हूं क्योंकि मैंने तुम्हारे साथ ये फिल्में करने की बात की। लेकिन चिंता मत करो। ये मेरी आखिरी हंसी है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?