अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने 14 अगस्त को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) से शादी रचा ली। बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
मुंबई। अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने 14 अगस्त को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) से शादी रचा ली। बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। यह शादी अनिल कपूर के जुहू स्थित घर में हुई। शादी के बाद अब रिया कपूर ने वेडिंग की पहली फोटो शेयर की है। इसमें जहां रिया की मांग में सिंदूर दिख रहा है, वहीं पति करण बूलानी उन्हें अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए रिया कपूर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। इसमें रिया ने बताया है कि शादी के दौरान उन्हें कैसा लग रहा था। रिया कपूर ने लिखा- 12 साल साथ रहने के बाद मुझे नर्वस महसूस नहीं होना चाहिए था, क्योंकि तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त और बेहतर इंसान हो। लेकिन मुझे रोना भी आया और मेरे पेट में फ्लिप्स भी हुए। मैं नहीं जानती थी कि शादी का अनुभव कैसा होगा।
रिया कपूर ने आगे लिखा- अभी तक मुझे पता नहीं था कि मैं कितनी नसीबोंवाली हूं। मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर इतनी क्लोज फैमिली बनाएं कि हमारे कई चाहनेवाले हों। फिलहाल मेरे चाहनेवाले हैं करण बूलानी, अनिल कपूर, सुनीता कपूर, सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और हमेशा रहेंगे। बता दें कि बेटी की शादी के बाद अनिल कपूर ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को अपने हाथों से मिठाई बांटी थी।
कौन हैं अनिल कपूर के दामाद करण :
करण बूलानी बिजनेसमैन होने के साथ ही साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। 1982 में पैदा हुए करण ने करियर की शुरुआत विज्ञापन की दुनिया से की थी। करण ने ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी से फिल्म एंड टीवी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। बेहद कम उम्र में ही करण ने कई एडवर्टाइज का निर्माण कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई पूरी करने के बाद करण भारत लौट आए। यहां उन्होंने विज्ञापनों का डायरेक्शन शुरू किया। करण ने कई नामी-गिरामी कंपनियों जैसे गूगल, मास्टरकार्ड, नाइकी, पेप्सी, लॉरिअल पेरिस जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन तैयार किए।