जब अनिल कपूर ने अपने ही बेटे का गर्लफ्रेंड से करा दिया ब्रेकअप, ये है वजह

Published : Nov 09, 2019, 09:05 AM IST
जब अनिल कपूर ने अपने ही बेटे का गर्लफ्रेंड से करा दिया ब्रेकअप, ये है वजह

सार

अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। हर्ष बहु सोनम के मुकाबले अभी तक बॉलीवुड में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं। वे कुछ अलग करने की सोचते हैं इसलिए और स्टार किड्स की तरह पारंपरिक तौर-तरीके को नहीं अपनाते हैं।

मुंबई. अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। हर्ष बहु सोनम के मुकाबले अभी तक बॉलीवुड में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं। वे कुछ अलग करने की सोचते हैं इसलिए और स्टार किड्स की तरह पारंपरिक तौर-तरीके को नहीं अपनाते हैं। उन्हें लेकर ऐसा कहा जाता है कि करियर के शुरुआती दिनों में पिता अनिल कपूर ने ही हर्ष का उनकी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप करा दिया था। 

दो फिल्में बेटे हर्ष की हो चुकी हैं रिलीज

हर्षवर्धन की अभी तक सिनेमाघरों में दो फिल्में 'मिर्जिया' और 'भावेश जोशी सुपरहीरो' रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में उनके किरदार की लोगों ने खूब सराहना की। हर्षवर्धन जब अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे तब उनके पिता उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उस दौर में हर्षवर्धन ने अपनी गर्लफ्रेंड सपना के साथ ब्रेकअप भी कर लिया था। बता दें, सपना ने अनिल कपूर के साथ सीरियल 24 में काम किया था। इस शो में उन्होंने अनिल कपूर की बेटी का रोल प्ले किया था। गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर कहा जाता है कि अनिल कपूर चाहते थे कि बेटे हर्ष और सपना अपेन करियर पर फोकस करें और सीरियस रिलेशनशिप में जाने से पहले सोचें। 

श्रीराम राघवन के साथ हर्षवर्धन कर सकते हैं काम 

वहीं अगर बात की जाए अनिल कपूर और हर्षवर्धन के वर्क फ्रंट की तो अनिल मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसके साथ ही हर्षवर्धन  श्रीराम राघवन के साथ 'बदलापुर 2' में काम करते नजर आ सकते हैं। श्रीराम राघवन की फिल्म 'अंधाधुन' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े