बॉलीवुड के जिन करीबियों को अनिल कपूर ने नहीं बुलाया बेटी की शादी में, अब उन्हें खुश करने लिया 1 फैसला

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर शादी के बंधन में बंध गई है। रिपोर्ट की मानें तो कपूर ने फैसला लिया है कि बॉलीवुड के जिन करीबी दोस्तों को वे बेटी की शादी में नहीं बुला पाए थे उनके लिए सोमवार (16 अगस्त) को एक डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे। 

मुंबई. अनिल कपूर  (Anil Kapoor) की छोटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) शादी के बंधन में बंध गई है। रिया ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) के साथ शनिवार को सात फेरे लिए। हालांकि, इस शादी में रिश्तेदार और खास दोस्तों को मिलाकर करीब 30 लोग ही शामिल हुए। अनिल ने बेटी की शादी को काफी सीक्रेट रखा। आखिर वक्त तक किसी को नहीं पता चल पाया था कि उनकी बेटी की शादी है। हालांकि, उन्होंने यह कदम कोरोना को ध्यान में रखकर उठाया था। लेकिन अब एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अनिल कपूर ने फैसला लिया है कि बॉलीवुड के जिन करीबी दोस्तों को वे बेटी की शादी में नहीं बुला पाए थे उनके लिए सोमवार (16 अगस्त) को एक डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे। 


रिपोर्ट्स की मानें तो बेटी रिया की शादी इतने सिम्पल लेवल पर करने का एक कारण और भी है और वो यह कि रिया और करण हमेशा से चाहते थे कि उनकी शादी में ज्यादा शोर-शराबा और किसी भी तरह का तामझाम न हो। कपल की शादी अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले में ही हुई। इस शादी को अटेंड करने सोनम कपूर खासतौर पर कुछ दिनों पहले लंदन से मुंबई आई थी। वहीं, उनके पति आनंद आहूजा हाल ही में मुंबई पहुंचे थे।

Latest Videos


12 साल से रिलेशनशिप में
आपको बता दें कि रिया कपूर पिछले 12 साल से करण बूलानी के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि, दोनों ने कभी पब्लिकली या सोशल मीडिया इस बात को शो नहीं किया कि दोनों के बीच क्या रिश्ता है। वैसे, करण अक्सर कपूर फैमिली के फंक्शन्स में नजर आते रहे हैं। बता दें कि करण डायरेक्टर हैं और उन्होंने आयशा और'वेकअप सिड जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसके साथ ही करण कई फिल्मों और शोज में डायरेक्शन, प्रोडक्शन और डबिंग का काम भी कर चुके हैं। फिल्म आयशा में दौरान ही रिया और करण का अफेयर शुरू हुआ था। वहीं, रिया की बात करें तो वे भी प्रोड्यूसर है। उन्होंने Aisha (2010), Khoobsurat (2014) and Veere Di Wedding (2018) जैसी फिल्मों को प्रोड्यूसर किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF