'द कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रोड्यूसर ने किया सुसाइड, अनुपम खेर ने जताया दुख, लिखी इमोशनल पोस्ट

फिल्म द कश्मीर फाइल्स की लाइन प्रोड्यूसर सराहना ने सुसाइड किया है। अनुपम खेर ने दुख जताते हुए ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर लीड रोल में है। फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 1:15 PM IST

मुंबई. अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की लाइन प्रोड्यूसर सराहना ने सुसाइड कर लिया है। यह खबर जानकर अनुपम खेर दुखी हैं। उन्होंने सराहना की फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है। अनुपम को सराहना की मौत की खबर फोन पर आए मैसेज से मिली। उन्होंने इस चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। खेर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। नोट के साथ उन्होंने सराहना के साथ शेयर की सुखद यादों के बारे में भी बताया। अनुपम ने लिखा- यह सरहना है। जब मैं देहरादून और मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब वह कश्मीर फाइल्स की लाइन प्रोड्यूसर थीं। यूनिट ने उनका जन्मदिन पिछले साल 22 दिसंबर को लोकेशन पर मनाया था। शूटिंग के बाद वो लॉकडाउन के कारण अलीगढ़ में अपने होमटाउन चली गई थी। वह अपने काम में उज्ज्वल, प्रतिभाशाली, मददगार और उत्कृष्ट थी। 


हिलाकर रख दिया- अनुपम
उन्होंने आगे लिखा- उसने मुझे मेरी मां के जन्मदिन पर शुभकामनाओं का संदेश भेजा था। मैंने फोन कर उससे बात की थी और मां ने आशीर्वाद दिया था। वो बिल्कुल ठीक लग रही थी और आज मुझे उसके फोन से निधन का मैसेज मिला। जिसने मुझे हिलाकर रख दिया और मुझे बहुत दुखी किया। उसकी एकदम सुध बुध खोई हुई मां से बात की। उन्होंने लिखा- डिप्रेशन युवा पीढ़ी को काफी प्रभावित कर रहा है। मैं उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि उनकी मां और भाई इस नुकसान से निपट सकें। यह बहुत दुखद है!! ओम शांति।


15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर लीड रोल में है। फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away