Anupam Kher की भतीजी वृंदा ने ब्वॉयफ्रेंड से की शादी, आशीर्वाद देने पत्नी के साथ पहुंचे Suresh Raina

अनुपम खेर (Anupam Kher) की भतीजी और एक्ट्रेस वृंदा खेर (Vrinda Kher) ने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड निपुण गांधी के साथ शादी कर ली है। वृंदा ने 26 दिसंबर को निपुण के संग 7 फेरे लिए। इस मौके पर वृंदा खेर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

मुंबई। अनुपम खेर (Anupam Kher) की भतीजी और एक्ट्रेस वृंदा खेर (Vrinda Kher) ने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड निपुण गांधी के साथ शादी कर ली है। वृंदा ने 26 दिसंबर को निपुण के संग 7 फेरे लिए। इस मौके पर वृंदा खेर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, दूल्हे राजा ने अपनी दुल्हनिया से मैच करते हुए आइवरी कलर की शेरवानी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गोल्डल कलर का साफा बांधा था। वृंदा की शादी में खेर फैमिली के अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना भी पत्नी के साथ पहुंचे। 

बता दें कि वृंदा, अनुपम खेर के छोटे भाई राजू खेर की बेटी हैं। वृंदा ब्लॉगर भी हैं। उन्हें फैशन और ब्यूटी से रिलेटेड ब्लॉग्स बनाना पसंद है। वहीं, उनके होने वाले दूल्हे निपुण वेडिंग प्लानर हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे और फाइनली उन्होंने 2021 खत्म होने से पहले शादी करने का फैसला कर लिया। भतीजी की शादी की फोटो अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

Latest Videos

शादी की फोटोज शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- वृंदा की शादी हो गई। पता ही नहीं चला ये कब बड़ी हो गई, कब पढ़ाई कर ली और अब शादी भी हो गई। कहा जाता है कि लड़कियां शादी के बाद पराई हो जाती हैं, लेकिन हमें लगता है कि हमने सिर्फ उसका घर शिफ्ट करवाया है दिल्ली से मुम्बई। अब उसके दो घर हैं। दो परिवार हैं। अब उसका सुख-दुख बांटने वाले भी बहुत सारे लोग हैं। दोनों खुश रहें। बता दें कि इससे पहले, अनुपम खेर ने 25 दिसंबर को अपनी भतीजी वृंदा खेर की इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे। 

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं राजू खेर : 
बता दें कि जुलाई, 2020 में अनुपम खेर की मां दुलारी, भाई राजू खेर, उनकी पत्नी रीमा और बेटी वृंदा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। सभी को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घरवालों को कोरोना होने की जानकारी खुद अनुपम ने ट्विट के जरिए फैन्स को दी थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर के भाई राजू खेर भी एक्टर हैं। हालांकि, उन्हें बड़े भाई जैसी कामयाबी नहीं मिल पाई। राजू खेर ने गुलाम, जंगल, ओम जय जगदीश, डेल्ही बेली, शूटआउट एट वडाला, कृष 3, मैं तेरा हीरो जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

ये भी पढ़ें-
Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा

पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच

होने वाली बहू Alia Bhatt संग तो Neetu Singh ने मनाया क्रिसमस लेकिन अपनी फैमिली के जश्न से रही गायब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM