पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज की अनुपम खेर ने की तारीफ, बोले-कामयाबी अब देश के कदम चूमेगी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने लोगों को मंगलवार को संबोधित किया था और लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा की। इसके साथ ही भारत को आर्थिक मजबूती देने के लिए उन्होंने 20 लाख करोड़ के पैकेज का भी ऐलान किया है।

मुंबई. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने लोगों को मंगलवार को संबोधित किया था और लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा की। इसके साथ ही भारत को आर्थिक मजबूती देने के लिए उन्होंने 20 लाख करोड़ के पैकेज का भी ऐलान किया है। उनके इस पैकेज की अनुपम खेर ने जमकर तारीफ की है और कहा कि कामयाबी अब देश के कदम चूमेगी।

अनुपम खेर ने किया ट्वीट  

Latest Videos

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है। 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो कामयाबी यकीनन देश के कदम चूमेगी। वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद! जयहो।'

 

नए नियमों के साथ लागू किया जाएगा लॉकडाउन का चौथा चरण 

गौरतलब है कि 20 लाख करोड़ रुपये के इस आर्थिक पैकेज को पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज से अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगेगी। मोदी ने कहा कि ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है और इसके जरिए देश के विभिन्न वर्गों और आर्थिक कड़ियों को जोड़ने में बल मिलेगा।

20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चौथे लॉकडाउन पर भी बात की और कहा, 'लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी।'

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi