37 साल पुरानी फोटो शेयर कर अनुपम खेर ने पूछा, इनमें से आप किन किनको पहचानते हैं ?

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 37 साल पुरानी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो खुद भी नजर आ रहे हैं। यह फोटो 1983 की है और ब्लैक एंड व्हाइट है। फोटो शेयर करते हुए अनुपम ने लोगों को एक टास्क भी दिया है।

मुंबई। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 37 साल पुरानी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो खुद भी नजर आ रहे हैं। यह फोटो 1983 की है और ब्लैक एंड व्हाइट है। फोटो शेयर करते हुए अनुपम ने लोगों को एक टास्क भी दिया है। दरअसल, टास्क ये है कि इस तस्वीर में मौजूद कितने लोगों को आप पहचान पाते हैं। अनुपम खेर ने यह भी बताया कि इनमें से कई लोग मनोरंजन जगत में अब जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं।

फोटो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, '37 साल पुराने इस ग्रुप फोटो को 1983 में एक स्टेज परफॉर्मेंस के बाद लिया गया था। इनमें से कुछ लोग अब मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं। देखते हैं इनमें से कितने लोगों को आप पहचान पाते हैं। चलो शुरू हो जाओ दोस्तों।'

Latest Videos

 

एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, सरजी आप क्यों नहीं दिख रहे। मेरे चश्मे का नंबर बढ़ गया है या आप ही नहीं दिख रहे। बता दें कि इस फोटो में महाभारत के धृतराष्ट्र यानी गिरिजा शंकर, सुष्मिता मुखर्जी, सतीश कौशिक, आलोक नाथ, शेखर सुमन और अरुण बख्शी जैसे बड़े एक्टर्स नजर आ रहे हैं। 

अनुपम खेर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके सिर पर काफी घने बाल नजर आ रहे हैं, जबकि अब वो पूरी तरह बाल्ड लुक में आ चुके हैं। ऐसे में एक यूजर ने मजे लेते हुए उन्हें 'बाल कलाकार' कहते हुए पहचाना।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025