Anupam Kher ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, टीका लगवाने से पहले लिया भगवान का नाम, देखें वीडियो

कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। ऐसे में कई सेलिब्रिटीज ने कोरोना का टीका लगवाया। इसी फेहरिस्त में एक्टर अनुपम खेर ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है।

मुंबई. कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। ऐसे में कई सेलिब्रिटीज ने कोरोना का टीका लगवाया। इसी फेहरिस्त में एक्टर अनुपम खेर ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है। 66 साल के एक्टर ने ट्विटर पर टीके की पहली खुराक प्राप्त करने का एक वीडियो शेयर किया है।

ट्वीट किए वीडियो के साथ अनुपम खेर ने लिखा कैप्शन 

Latest Videos

अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मैंने कोविड​​-19 टीके की पहली खुराक ले ली। भारत के सभी डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों, वैज्ञानिकों और भारत सरकार को इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। इंडिया रॉक्स, जय हो।' "कर्मा", "खोसला का घोंसला", "ए वेडनेस डे" और "स्पेशल 26" जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले एक्टर ने टीके के नाम का खुलासा नहीं किया।

गौरतलब है कि पिछले साल, खेर की माँ दुलारी, उनके एक्टर-भाई राजू और उनका परिवार कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे।

 

इन स्टार्स ने ली कोरोना वैक्सीन 

इसके साथ ही अनुपम खेर उन भारतीय हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिली है, जिनमें दिग्गज एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी, परेश रावल, सतीश शाह, जितेन्द्र, एक्टर-राजनीतिज्ञ कमल हासन, फिल्म निर्माता राकेश रोशन और हास्य एक्टर जॉनी लीवर शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल