अनुराग कश्यप समर्थन में उतरे पूर्व असिस्टेंट, कहा 'कास्टिंग काउच' के लिए तैयार थी एक एक्ट्रेस

Published : Sep 22, 2020, 04:11 PM IST
अनुराग कश्यप समर्थन में उतरे पूर्व असिस्टेंट, कहा 'कास्टिंग काउच' के लिए तैयार थी एक  एक्ट्रेस

सार

एक्ट्रेस और मॉडल पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। लेकिन अब अनुराग के असिस्टेंट रहे जयदीप सरकार ने उनका सपोर्ट किया हैं। जयदीप ने उनका बचाव करते हुए 16 साल पुराना वो किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा कि एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस काम के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर देने को तैयार थी।

बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड में एक बार फिर मीटू (Me too) का आग भड़क गई है। एक्ट्रेस और मॉडल पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर अनुराग को लेकर कई तरह को पोस्ट वायरल हो रहे है। कई लोग उनकी आलोचना कर रहे है, तो कुछ अनुराग के समर्थन में भी उतर आए है। हाल ही में उनकी दोनों पत्नियों सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनका समर्थन किया, वहीं अब अनुराग के असिस्टेंट रहे जयदीप सरकार (Jaydeep Sarkar) ने भी उनका सपोर्ट किया हैं। जयदीप ने उनका बचाव करते हुए 16 साल पुराना वो किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा कि एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस काम के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर देने को तैयार थी।

'यंग एक्ट्रेस ने खुद पल्लू गिराकर मांगा था काम'
जयदीप सरकार ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के समर्थन में एक के बाद एक 6 ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि साल 2004 में जब वे अनुराग कश्यप के असिस्टेंट थे। तब एक नई एक्ट्रेस ने रोल के बदले अनुराग को सेक्सुअल फेवर देने की बात कही थी। लेकिन जब अनुराग ने उसे नजरअंदाज किया, तो उसने एक-दो बार धीरे से अपनी साड़ी का पल्लू तक गिरा दिया। जिसके बाद अनुराग उठ गए और उससे ऐसा नहीं करने को कहा। अपने कई ट्वीट में उन्होंने अनुराग को सही करार दिया और लिखा कि मैंने हमेशा महसूस की वे महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं।

क्या है पूरा मामला
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने ऊपर लगे यौन शोषण के चलते लगातार विवादों में घिरते जा रहे है। हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पायल ने अनुराग को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है, 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हकीकत क्या है। मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मदद कीजिए।' पायल के मुताबिक साल 2014-15 के दौरान जब वे अनुराग के यारी रोड स्थित घर पर गई थीं, तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। हालांकि फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sanjay Dutt के घर में पसरा मातम, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच इस करीबी का हुआ निधन
Varun Dhawan के खिलाफ कौन खेल रहा 'गंदा खेल', Border 2 प्रोड्यूसर ने दी देशद्रोहियों को बधाई?