अनुराग कश्यप समर्थन में उतरे पूर्व असिस्टेंट, कहा 'कास्टिंग काउच' के लिए तैयार थी एक एक्ट्रेस

एक्ट्रेस और मॉडल पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। लेकिन अब अनुराग के असिस्टेंट रहे जयदीप सरकार ने उनका सपोर्ट किया हैं। जयदीप ने उनका बचाव करते हुए 16 साल पुराना वो किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा कि एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस काम के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर देने को तैयार थी।

बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड में एक बार फिर मीटू (Me too) का आग भड़क गई है। एक्ट्रेस और मॉडल पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर अनुराग को लेकर कई तरह को पोस्ट वायरल हो रहे है। कई लोग उनकी आलोचना कर रहे है, तो कुछ अनुराग के समर्थन में भी उतर आए है। हाल ही में उनकी दोनों पत्नियों सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनका समर्थन किया, वहीं अब अनुराग के असिस्टेंट रहे जयदीप सरकार (Jaydeep Sarkar) ने भी उनका सपोर्ट किया हैं। जयदीप ने उनका बचाव करते हुए 16 साल पुराना वो किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा कि एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस काम के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर देने को तैयार थी।

'यंग एक्ट्रेस ने खुद पल्लू गिराकर मांगा था काम'
जयदीप सरकार ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के समर्थन में एक के बाद एक 6 ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि साल 2004 में जब वे अनुराग कश्यप के असिस्टेंट थे। तब एक नई एक्ट्रेस ने रोल के बदले अनुराग को सेक्सुअल फेवर देने की बात कही थी। लेकिन जब अनुराग ने उसे नजरअंदाज किया, तो उसने एक-दो बार धीरे से अपनी साड़ी का पल्लू तक गिरा दिया। जिसके बाद अनुराग उठ गए और उससे ऐसा नहीं करने को कहा। अपने कई ट्वीट में उन्होंने अनुराग को सही करार दिया और लिखा कि मैंने हमेशा महसूस की वे महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं।

Latest Videos

क्या है पूरा मामला
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने ऊपर लगे यौन शोषण के चलते लगातार विवादों में घिरते जा रहे है। हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पायल ने अनुराग को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है, 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हकीकत क्या है। मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मदद कीजिए।' पायल के मुताबिक साल 2014-15 के दौरान जब वे अनुराग के यारी रोड स्थित घर पर गई थीं, तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। हालांकि फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi