
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस (Chakda Express) के शूटिंग में बिजी है। ये फिल्म पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक है, जिसके लिए वे काफी मेहनत कर रही है। वे अक्सर शूटिंग सेट से अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे एक पलंग पर बैठी है और उनके हाथों में जूता दिख रहा है। साथ ही वो फोन पर भी किसी से बात करते नजर आ रही है। जिस कमरे के पलंग पर वह बैठी नजर आ रही है, उसकी दीवारों पर सीलन दिख रही है और पास में पड़ी टेबल के पास एक लड़की भी खड़ी नजर आ रही है। अनुष्का ने फोटो शेयर कर लिखा- उनके जुते में अंतर कर उस सफर को फिर से बनाना, #ChakdaXpressOnNetflix. अनुष्का ने शेयर की फोटो के कैप्शन से बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी, यानी अनुष्का भी अब अक्षय कुमार की तरह माइंड गेम खेलेगी।
बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद पिटीं फिल्में
आपको बता दें कि बॉलीवुड के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। लगातार एक के बाद फिल्में फ्लॉप हो रही है। हालांकि, हाल ही में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इससे इंडस्ट्री की उम्मीद भी जागी है। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी है जो अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर रहे है। आपको बता दें कि ये साल अक्षय कुमार के लिए अच्छा नहीं रहा। उनकी लगातार 3 फिल्में इस साल फ्लॉप हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म कटपुतली ओटीटी पर रिलीज की और इससे उन्हें करोड़ों का फायदा हुआ। अब अनुष्का भी अक्षय की राह पर चलती नजर आ रही है। उनकी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस भी सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी पर ही रिलीज होगी।
4 साल बाद कमबैक कर रही अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने जब से क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है, तभी से वे सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आई। बता दें कि वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आई थी। फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। वैसे, अनुष्का ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने शाहरुख के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से इंडस्ट्री में कदम रखा। वे आमिर और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
18 दिन में इतने किलो वजन कम कर Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट ने दिखाया SEXY फिगर, लोग बोले- आग लगा दी
जिम वियर में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, PHOTOS क्लिक करने हर किसी का मोबाइल हुआ ऑन
Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक