
एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने पिछले महीने साउंड इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की। पिछले दिनों रहमान ने न्यूली वेड कपल के लिए म्यूजिकल रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और रैपर यो यो हनी सिंह समेत चुनिंदा सेलेब्स शामिल हुए। लेकिन इन सबसे अलग रिसेप्शन में चेहरे पर नकाब पहनने की वजह से ए. आर. रहमान और उनकी बेटी खतीजा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए ऐसे सवाल
एक सोशल मीडिया यूजर ने रिसेप्शन के एक वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दुल्हन का जुर्म क्या था, जो उसे उसके निकाह के दिन भी अपना मुंह ढकना पड़ा? ये सोच है, जिसको ढकना चाहिए, चेहरे को नहीं।" एक अन्य यूजर ने पूछा है, "चेहरा ढकने का मकसद क्या है?" एक यूजर का कमेंट है, "इतना ओवरएक्टिंग को हमारे घर के पास में मुस्लिम शादियों में भी नहीं होता कि पूरा मुंह बांध लो।" एक यूजर ने लिखा है, "पूरा ही ढक दो लड़की को...क्या फायदा मेकअप और पिक्स का, जब दिखना न दिखना एक जैसा हो।"
रिसेप्शन में खतीजा ने यह पहना था
10 जून को चेन्नई में ही ए. आर. रहमान ने अपनी बेटी का रिसेप्शन होस्ट किया। इसमें खतीजा ने पर्पल कलर का लहंगा और उसी से मैच करता हुआ हिजाब पहना था। तस्वीरों में उनकी आंखों और माथे को छोड़कर चेहरे का बाकी कोई और हिस्सा दिखाई नहीं दे रहा था। बात खतीजा के दूल्हे की करें तो उन्होंने शादी के लिए ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना था।
एक महीने पहले हुई थी खतीजा की शादी
खतीजा रहमान की शादी 5 मई 2022 को चेन्नई में हुई थी। उनके पति साउंड इंजीनियर हैं और म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी के साथ काम कर चुके हैं। ए. आर. रहमान ने बेटी की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, "अल्लाह जोड़ी पर बरकत बख्शे। आपकी दुआओं और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया।" खुद खतीजा ने भी सोशल मीडिया पर शादी की खुशखबरी देते हुए लिखा था, "मेरी जिंदगी का वह दिन, जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार था। मैंने अपने आदमी रियासदीन से शादी कर ली है।"
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।