अपने ही रिसेप्शन में नकाब में दिखी ए आर रहमान की बेटी, लोग बोले- जब दिखना एक जैसा ही है तो फोटो का क्या फायदा?

ए. आर. रहमान की बेटी खतीजा की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिन्हें देखने के बाद लोग खतीजा के चेहरे पर नज़र आ रहे नकाब को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने पिछले महीने साउंड इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की। पिछले दिनों रहमान ने न्यूली वेड कपल के लिए म्यूजिकल रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और रैपर यो यो हनी सिंह समेत चुनिंदा सेलेब्स शामिल हुए। लेकिन इन सबसे अलग रिसेप्शन में चेहरे पर नकाब पहनने की वजह से ए. आर. रहमान और उनकी बेटी खतीजा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Latest Videos

सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए ऐसे सवाल

एक सोशल मीडिया यूजर ने रिसेप्शन के एक वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दुल्हन का जुर्म क्या था, जो उसे उसके निकाह के दिन भी अपना मुंह ढकना पड़ा? ये सोच है, जिसको ढकना चाहिए, चेहरे को नहीं।" एक अन्य यूजर ने पूछा है, "चेहरा ढकने का मकसद क्या है?" एक यूजर का कमेंट है, "इतना ओवरएक्टिंग को हमारे घर के पास में मुस्लिम शादियों में भी नहीं होता कि पूरा मुंह बांध लो।" एक यूजर ने लिखा है, "पूरा ही ढक दो लड़की को...क्या फायदा मेकअप और पिक्स का, जब दिखना न दिखना एक जैसा हो।"

रिसेप्शन में खतीजा ने यह पहना था

10 जून को चेन्नई में ही ए. आर. रहमान ने अपनी बेटी का रिसेप्शन होस्ट किया। इसमें खतीजा ने पर्पल कलर का लहंगा और उसी से मैच करता हुआ हिजाब पहना था। तस्वीरों में उनकी आंखों और माथे को छोड़कर चेहरे का बाकी कोई और हिस्सा दिखाई नहीं दे रहा था। बात खतीजा के दूल्हे की करें तो उन्होंने शादी के लिए ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना था।

एक महीने पहले हुई थी खतीजा की शादी 

खतीजा रहमान की शादी 5 मई 2022 को चेन्नई में हुई थी। उनके पति साउंड इंजीनियर हैं और म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी के साथ काम कर चुके हैं। ए. आर. रहमान ने बेटी की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, "अल्लाह जोड़ी पर बरकत बख्शे। आपकी दुआओं और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया।" खुद खतीजा ने भी सोशल मीडिया पर शादी की खुशखबरी देते हुए लिखा था, "मेरी जिंदगी का वह दिन, जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार था। मैंने अपने आदमी रियासदीन से शादी कर ली है।"

और पढ़ें...

आर्यन के साथ रातभर जेल में ही रुके थे शाहरुख़ खान, इमोशनल होकर कहा था- NCB ने मेरे बेटे को शैतान बना दिया

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

एक वायरस ने बिगाड़ दिया 28 साल के सिंगर का चेहरा, बोले- न मैं आंख झपका सकता हूं और न ही मुस्करा सकता हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra के Nagpur में क्यों भड़क उठी हिंसा? क्या थी अफवाह और चंद घंटों में जल उठा शहर!
'पूरी पिक्चर खत्म होने के बाद आयी पुलिस'- सुनिए भयावह मंजर का आंखों देखा हाल #shorts #nagpur
Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस