Ek Villain Returns: ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर कमाई का हाल, दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। हालांकि, फिल्म की कमाई में दूसरे दिन बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन फिल्म को अभी भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। पहले दिन दी कमाई के मुकाबले फिल्म की कमाई में दूसरे थोड़ा सा इजाफा देखने को मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने दूसरे करीब 7.47 करोड़ रुपए की कमाई की है। दोनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने कीब 14.52 करोड़ रुपए कमाए है। कहा जा रहा है कि वीएंड पर फिल्म को शायद अच्छा रिस्पॉन्स मिले। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म वीकेंड पर अगर अच्छी कमाई करती है तो इसका आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच सकता है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि जिस रफ्तार से मिल को दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके हिसाब इस आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल होगा। 


एक विलेन रिटर्न्स के लिए संडे रहेगा खास
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक विलेन रिटर्न्स के लिए रविवार का दिन खास रहने वाला है। कहा जा रहा है कि यदि फिल्म की कमाई में 15 प्रतिशत बढ़ोत्ती होती है तो फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन 24 करोड़ रुपए तक हो सकता है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई हो रही है, उसके हिसाब से इस आंकड़े को छू पाना मुश्किल होगा। बता दें कि डायरेक्टर मोहित सूरी की यह 80 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। फिल्म में कम करने के लिए जॉन अब्राहम को सबसे ज्यादा फीस यानी 6 करोड़ रुपए दिए गए है। वहीं, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी को 4-4 करोड़ रुपए मिले है।  
 

Latest Videos

अर्जुन-जॉन ने लंबे समय से नहीं दी कोई हिट
बता दें कि अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम ने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं है। दोनों की ही फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हो रही है। अर्जुन की फिल्में नमस्ते इंग्लैंड, पानीपत, संदीप और पिंकी फरार, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड कोई भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, उनकी जेब अभी दो फिल्में कुत्ते और लेडी किलर है, जिनकी शूटिंग अभी जारी है। बात जॉन की करें तो वे आखिरी बार फिल्म अटैक में नजर आए थे, जिसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे। आपको बता दें कि जॉन, शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें
कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक

सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद

करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा