अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, सुशांत राजपूत केस से जुड़ रहे हैं तार

Published : Oct 18, 2020, 09:22 PM IST
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, सुशांत राजपूत केस से जुड़ रहे हैं तार

सार

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद मामले की जांच में सीबीआई और ईडी के साथ जुड़ी एनसीबी की पड़ताल भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन ये अब भी चल रही है। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत-रिया ड्रग्स केस में एनसीबी ने बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद मामले की जांच में सीबीआई और ईडी के साथ जुड़ी एनसीबी की पड़ताल भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन ये अब भी चल रही है। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत-रिया ड्रग्स केस में एनसीबी ने बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी ने अफ्रीकी मूल की गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स के पास पड़ताल के दौरान हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स पाईं गईं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी के साथ ये इस केस में 23वीं गिरफ्तारी है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स है कि इसके बाद एजेंसी की रडार पर बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला भी हैं। 

बता दें कि अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स लिव-इन पार्टनर हैं। दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन एक बेटे के पेरेंट्स हैं। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को हाल ही में जमानत पर रिहा किया है। हालांकि कोर्ट ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को बेल नहीं दी है। कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को सीधे तौर पर ड्रग पैडलर्स के साथ संपर्क में रहने का दोषी पाया है। जिसकी वजह से उनकी जमानत नहीं हो सकी है। 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?