Armaan Kohli तक कैसे पहुंचा इस जगह पर बना कोकीन, कड़ियां ढूंढने में जुटी NCB, इनकी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ड्रग्स केस में एनसीबी ने हाल में अरमान कोहली के घर पर छापा मारकर कोकीन बरामद की थी। बता दें कि कोहली के घर से दक्षिण अमेरिका में बनी कोकीन बरामद की गई थी। अब एनसीबी उस कड़ी का पता लगाने में जुटी है, जहां से ये कोकीन मुंबई तक पहुंची

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2021 2:23 AM IST

मुंबई. ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) ने हाल में अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर छापा मारकर कोकीन बरामद की थी। इसी सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि कोहली के घर से दक्षिण अमेरिका में बनी कोकीन बरामद की गई थी। अब एनसीबी उस कड़ी का पता लगाने में जुटी है, जहां से ये कोकीन मुंबई तक पहुंची। बता दें कि एनसीबी की टीम ने शनिवार शाम को कोहली के जुहू स्थित घर पर छापामारी की थी और उसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें एजेंसी के ऑफिस ले गई थी। कुछ घंटों की पूछताछ के बाद कोहली के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 


फंस सकते हैं कई स्टार्स
एनसीबी की मानें तो अरमान के घर से कोकीन के बरामद होने के बाद प्राथमिक जांच में ड्रग्स सिंडिकेट का इंटरनेशनल कनेक्शन होने का सुराग मिला है। अरमान से पूछताछ करके एनसीबी इसके सप्लाई होने का रास्ता पता लगाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं एनसीबी ड्रग्स पेडलर अजय राजू सिंह और अरमान को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अरमान की गिरफ्तारी के बाद कई और बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसकी वजह ये कि ड्रग्स पेडलर सिंह से उनके संबंध होने के सुराग मिले हैं। इस मामले में एनसीबी जल्द ही कई सेलेब्स को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है।

Latest Videos


ऐसे सामने आया था ड्रग्स रैकेट
बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट केस की बात करें तो पिछले साल जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी उस वक्त इस केस में इनवॉल्व हुई जब रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत का खुलासा हुआ। इसके बाद इस मामले में तार जुड़ते गए और एक के बाद एक भारती सिंह, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, सारा अली खान समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हुई थी। भारती के घर से तो गांजा भी बरामद हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध