कंगना का कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाने के ऐलान का इस डायरेक्टर ने किया स्वागत, कही ये बात

बीएमसी द्वारा कंगना रनोट के मुंबई स्थित ऑफिस में बुधवार को की गई तोड़फोड़ के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कंगना ने ने कहा था कि मैं कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कर सकती हूं और वचन देती हूं कि अब अयोध्या के साथ कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी। कंगना के इस ऐलान का डायरेक्टर अशोक पंडित ने स्वागत किया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 12:08 PM IST / Updated: Sep 10 2020, 07:56 PM IST

मुंबई। बीएमसी द्वारा कंगना रनोट के मुंबई स्थित ऑफिस में बुधवार को की गई तोड़फोड़ के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कंगना ने ने कहा था कि मैं कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कर सकती हूं और वचन देती हूं कि अब अयोध्या के साथ कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी। कंगना के इस ऐलान का डायरेक्टर अशोक पंडित ने स्वागत किया है। बता दें कि अशोक पंडित खुद कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा, 'कश्मीर में हुए नरसंहार को लेकर चिंता जताने के लिए आपका शुक्रिया कंगना। हमें भरोसा है कि सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक कश्मीरी हिंदुओं को लेकर आपकी फिल्म इस मुद्दे को बिल्कुल सही ढंग से सामने लाएगी। 'भीगा हुआ इंसान बारिश से नहीं डरता।'

Kangana Ranaut Latest Hot Beautiful Photos / Wallpapers - Kangana Ranaut Of  Padmashree Award - 900x1297 - Download HD Wallpaper - WallpaperTip

अशोक पंडित ने आगे कहा, मैं कंगना रनोट जी का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी पूरी कौम कश्मीरी हिंदुओं की त्रासदी, उनके दुख, उनके पलायन, उनके नरसंहार को लेकर अपने आप को आइडेंटिफाई किया और उनके दर्द को जताया। इसी त्रासदी को लेकर इसी ट्रेजडी को लेकर जो कि दुनिया की बहुत बड़ी ट्रेजडी है, उन्होंने जो फिल्म बनाने की इच्छा जताई, हम उनके साथ हैं।

अशोक पंडित ने कहा,  और मुझे इस बात का यकीन है कि ये फिल्म जिस दिन रिलीज होगी, ये पूरे देश-विदेश में हमारी इस त्रासदी को सही रूप से पेश करेगी। और वो सारे फिल्म मेकर्स जिन्होंने हमारी त्रासदी का मजाक उड़ाया है, ये उनके लिए भी एक बहुत बड़ा तमाचा होगी। शुक्रिया कंगना जी।

 

कंगना रनोट ने अशोक पंडित के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, धन्यवाद अशोक जी आपने मुझमें जो विश्वास दिखाया मेरी मामूली सी जिंदगी को मायने दिए। बता दें कि इससे पहले अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर गुस्सा जाहिर किया था। कंगना ने कहा था, 'मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा अहसान किया है क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, पर आज मैंने महसूस किया है। और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी।
 

Share this article
click me!