धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के प्रीमियर पर इंडिया आएगी यह सेलेब्रिटी जोड़ी, 'एवेंजर्स' से है कनेक्शन

बड़े बजट की सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स (एंथनी और जो रूसो) नेटफ्लिक्स की एक्शन फिल्म 'द ग्रे मैन' से कमबैक करने जा रहे हैं। वे इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने और इसका प्रमोशन करने के लिए इंडिया आने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में नजर तमिल एक्टर धनुष जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सीरीज 'द ग्रे मैन' में नजर आएंगे। इस फिल्म को मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स (एंथनी और जो रूसो) ने निर्देशित किया है। फिल्म का प्रमोशन एक अलग ही लेवल पर होने जा रहा है और इसके लिए डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स इंडिया विजिट करने वाले हैं। यह डायरेक्ट जोड़ी जल्द ही 'द ग्रे मैन' के मुंबई में होने वाले प्रीमियर में शामिल होगी। इस इवेंट में सुपरस्टार धनुष भी नजर आएंगे।

वीडियो शेयर कर दी जानकारी
रूसो ब्रदर्स ने अपने इंडिया विजिट करने की जानाकरी देते हुए अपने इंडियन फैंस के लिए खासतौर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो मैसेज में वे कहते हैं, 'हाय, हम रूसो ब्रदर्स हमारी इंडिया विजिट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इंडिया आकर हम अपने दोस्त धनुष से मिलेंगे और अपने फैंस से 'द ग्रे मैन' के बारे में बात करेंगे। तैयार हो जाइए इंडिया, जल्द ही मिलेंगे।' बता दें कि रूसो ब्रदर्स 'एवेंजर्स:इनफिनटी वॉर' और 'द एंडगेम' डायरेक्ट कर चुके हैं।

Latest Videos

22 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में धनुष के साथ रायन गॉसलिंग, क्रिस इवान्स और एना डी अर्मस जैसे बड़े हॉलीवुड स्टार्स भी नजर आएंगे। यह हॉलीवुड की डेब्यू फिल्म भी है।धनुष ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'कैप्टन मिलर' भी अनाउंस की है जो एक पैन-इंडिया रिलीज होने वाली है।

फिल्म के बारे में यह बोले धनुष
फिल्म में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए धनुष ने कहा, 'यह बहुत की जबरदस्त एक्सपीरियंस था। यह मूवी एक रोलर कोस्टर की तरह रही है। इसमें एक्शन, ड्रामा, स्पीड और बड़े चेज सीन मिलाकर सबकुछ है। मैं खुशनसीब हूं जो मुझे यह फिल्म और यह कमाल का रोल करने का मौका मिला। पूरी फिल्म कमाल के लोगों से भरी पड़ी है।'

और पढ़ें...

रणबीर कपूर के साथ इस एक्ट्रेस ने शेयर किए कोजी पिक्चर्स, यूजर्स बोले 'आलिया बहुत मारेगी दीदी'

64 साल पहले एमजी रामचंद्रन ने की थी 'पोन्नियन सेल्वन' बनाने की कोशिश, जानिए 28 साल में मणिरत्नम ने कैसे बनाई

'कॉफी विद करण 7' से 50 साल पहले तबस्सुम ने शुरू किया था देश का पहला टॉक शो, ये सेलेब्रिटी टॉक शोज भी रहे हिट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts