Doctor G Trailer: ड्रीम गर्ल के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बने आयुष्मान खुराना, खूब पड़ी मरीजों की गालियां

Published : Sep 20, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : Sep 20, 2022, 12:48 PM IST
Doctor G Trailer: ड्रीम गर्ल के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बने आयुष्मान खुराना, खूब पड़ी मरीजों की गालियां

सार

आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुई। फिल्म में आयुष्मान स्त्री रोग विशेषज्ञ का किरदार निभा रहे है, जिसकी वजह से वे महिलाओं का इलाज करने के दौरान कऊ बार फंस जाते है। उन्होंने गालियां और मार तक खानी पड़ती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। एक बार फिर वे लोगों को हंसाने आ रहे है। इस बार फिर से उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा। उनकी फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। 2 मिनट 55 संकेड के फिल्म के ट्रेलर से साफ जाहिर हो रहा है कि मूवी में आयुष्मान स्त्री रोग विशेषज्ञ बने है, जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार उन्हें मरीजों की मार और गालियां तक खानी पड़ रही है। दरअसल, वे हड्डियों का डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ बना देती है। फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में है। ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनिमेघरों में रिलीज होगी। फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति कश्यप  हैं। 


कुछ ऐसी है फिल्म डॉक्टर जी की कहानी
सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना एक डॉक्टर के रोल में नजर आ रहे है। मेडिकल की पढ़ाई करने के दौरान वे हड्डियों का डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर करते है लेकिन उनकी किस्मत उन्हें गायनोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट पहुंचा देती है। जब उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग मिलता है तो वह कहते है, जो मेरे पास है नहीं उसका इलाज मैं कैसे करूं। हालांकि, गायनोलॉजिस्ट बन जब वे मरीजों का इलाज करते है तब वे बुरे फंस जाते है। प्रेग्नेंट महिलाओं का चेकअप करते वक्त उन्हें महिलाओं के पति की मार और गालियां तक खानी पड़ती है। इतना ही नहीं घर में उन्हें अपनी मां की भी खरी-खटी सुननी पड़ती है। वहीं, फिल्म में शेफाली शाह भी एक डॉक्टर का किरदार निभा रही है। शेफाली, आयुष्मान की सीनियर होती है और हर दम उनसे शिकायत करती है। आयुष्मान बार-बार उनसे शिकायत करते हैं कि पुरुष होने के बाद गायनेकोलॉजिस्ट बनना उन्हें अजीब लगता है। इस पर शेफाली कहती हैं- डॉक्टर, डॉक्टर होता है चाहे मेल हो या फीमेल। दरअसल, ये फिल्म  समाज के मेल गायनोलॉजिस्ट को लेकर जो सोच लोगों के मन में है, उस पर कटाक्ष है। 


फैन्स को पसंद आया ट्रेलर
डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज होते है सोशल मीडिया पर गया। फैन्स आयुष्मान की जमकर तारीफ कर रहे है। एक ने लिखा- डॉक्टर जी सुपरशॉर्ट ब्लॉकबस्टर। एक ने लिखा- आयुष्मान फिर अपने यूनिक स्टाइल में लौट रहे है। एक अन्य ने लिखा- आयुष्मान ने चाहे बिग बजट फिल्में नहीं की लेकिन ब्लॉकबस्टर फिल्में कई दी है। एक बोला- आयुष्मान की स्क्रिप्ट सिलेक्शन शानदार होता है। एक बोला- आयुष्मान फिर से अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ लौट रहे है। आपको बता दें कि इससे पहले आई आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल में उन्होंने कॉल सेंटर में काम करने वाली पूजा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आ रही है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। फिल्म 2023 में आएंगी।

 

ये भी पढ़ें
दोनों किडनी खराब, इलाज के लिए पैसे नहीं, 300 फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस का बुरा हाल

इस हसीना से पहले प्रभास का धड़का था इनके लिए दिल, शादी तक रूकवा दी थी, आज भी कुंवारी है एक्ट्रेस

जिंदगी का काला सच बता फंसी रूबीना दिलाइक, गालियां देते हुए बोले लोग-नौटंकी, बिग बॉस भी ऐसे ही जीता

इतने करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं सलमान खान, INSIDE PHOTOS ऐसी कि उड़ जाए देखने वाले के होश

हर कीमत पर 2 बच्चों के बाप को पाना चाहती थी ये एक्ट्रेस, मोहब्बत के लिए पिता से कर बैठी थी बगावत

SEX क्लिप लीक के बाद अब वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ये वीडियो, भोजपुरी एक्ट्रेस को देख मच रहा बवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े