'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग के दौरान कैसा था आयुष्मान खुराना का हाल, जानिए एक्टर ने क्या कुछ बताया

Published : Nov 16, 2022, 03:30 PM ISTUpdated : Nov 16, 2022, 03:33 PM IST
'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग के दौरान कैसा था आयुष्मान खुराना का हाल, जानिए एक्टर ने क्या कुछ बताया

सार

2012 में शूजित सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना ने अब तक कॉमेडी और सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों में ही काम किया है। पहली बार वे पर्दे पर एक्शन अवतार में नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी एक आम आदमी वाली छवि को तोड़ते हुए दिखाई देंगे। 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) में वे एक तेजतर्रार हिंदी फिल्म स्टार के रूप में दिखेंगे। उनकी मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लगा कि वे हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।

कई चीजें सीखनी-समझनी पड़ीं : आयुष्मान

'एन एक्शन हीरो' जबरदस्त एक्शन फिल्म है, जिसका दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आयुष्मान ने खुलासा किया कि 'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग करते समय उन्हें ऐसा लगा, जैसे हिंदी फिल्म उद्योग में वे अपनी शुरुआत कर रहे थे। वे कहते हैं, "अपने करियर में मैंने कभी भी इस शैली की फिल्में नहीं की है, इसलिए मुझे इस भूमिका को प्रभावी ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए कई चीजें सीखनी और समझनी पड़ीं।"

असल लाइफ से बिल्कुल अलग रोल

बकौल आयुष्मान, "शूटिंग के दौरान मैंने काफी मस्ती की और मुझे उम्मीद है कि 'एन एक्शन हीरो' जैसी विघटनकारी फिल्म में मैंने स्क्रीन पर जो करने की कोशिश की है, दर्शक उसकी सराहना करेंगे।" अभिनेता ने आगे बताया कि फिल्म में उनका किरदार मानव वास्तविक जीवन में वे जैसे हैं, उससे काफी दूर है। वे कहते हैं, "मानव दिखावा करने वाला और फिजूलखर्ची होने के साथ ही, बिगड़ैल, मूडी और छोकरा टाइप है। इसलिए उसकी भूमिका निभाने के लिए, मुझे पूरी तरह से किसी और के रूप में ढलना और इन लक्षणों को अपनाना पड़ा।

'ऐसी स्क्रिप्ट चाहता हूं, जिनमें नयापन हो'

'एन एक्शन हीरो' के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और आयुष्मान इस बात से खुश हैं कि 2 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को दर्शक देखना चाहते हैं और यह एक मस्ट वॉच फिल्म बन गई है। वे कहते हैं, "मैं हमेशा स्क्रीन पर खुद को एक नए तरीके से पेश करना चाहता हूं और हर बार एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश करता हूं, जिसमें कुछ नयापन हो। उस तरह की फिल्में देखने वाले एन एक्शन हीरो से किस तरह जुड़ पाते हैं, यह देखना काफी अच्छा लगता है।"

आनंद एल राय और भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित 'एन एक्शन हीरो' का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!
रणवीर सिंह की पहले दिन 8 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, क्या धुरंधर तोड़ेगी रिकॉर्ड?