आयुष्मान खुराना करने वाले थे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में एक्टिंग, इस वजह से नहीं बनी बात

हाल ही में एक चैट में, अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार एकता कपूर के लोकप्रिय टेलीविजन शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए ऑडिशन दिया था। पुलकित ने 2006 में लक्ष्य विरानी की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें पहली पहचान मिली थी।

Rupesh Sahu | Published : Jun 6, 2022 4:22 PM IST / Updated: Jun 06 2022, 10:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने 2012 की फिल्म विक्की डोनर के साथ यामी गौतम के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। दम लगा के हईशा ( Dum Laga Ke Haisha), बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi ), बधाई हो (Badhaai Ho), ड्रीम गर्ल (Dream Girl), बाला (Bala), शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) जैसी फिल्मों के जरिए शानदार एक्टिंग दिखाई है। अब, हाल ही में एक चैट में, अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार एकता कपूर के लोकप्रिय टेलीविजन शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए ऑडिशन दिया था।

डेली सोप करने का बना लिया था मूड

एक अखबार को दिए गए इंटरव्यु में  आयुष्मान ने कहा कि बालाजी शो के एक डेली सोप के लिए उन्होंने ऑडीशन दिया था, उन्होंने बताया कि उस सीरियल का नाम मुझे याद नहीं है। शायद यह या तो कसौटी जिंदगी की या क्यूंकि सास भी कभी बहू थी। इस भूमिका को बाद में पुलकित सम्राट ने निभाया था।  जब मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया तब तक मैंने इसे आरजे के रूप में बनाया था। इसलिए मैंने अपने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा 'भाई, मैं जा रहा हूं'। इसलिए मैं वह टीवी शो नहीं कर सका।" पुलकित ने 2006 में लक्ष्य विरानी की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें पहली पहचान मिली थी।


अनेक में किया डिफरेंट रोल 
आयुष्मान खुराना की हाल ही में जेडी चक्रवर्ती, एंड्रिया केविचुसा, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा के साथ एक्शन थ्रिलर मूवी अनेक प्रदर्शित हुई है। ये फिल्म अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, जिन्होंने टी-सीरीज़ के साथ मिलकर सह-निर्माण भी किया था । यह फिल्म पूर्वोत्तर भारत में रहने वाले लोगों पर बेस्ड हैं। यह फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। खुराना की जंगली पिक्चर्स की कॉमेडी डॉक्टर जी में अभिनय करेंगे, जिसमें रकुल प्रीत सिंह अभिनीत शेफाली शाह और शीबा चड्ढा सहायक भूमिकाओं में होंगी। यह फिल्म 17 जून 2022 को रिलीज होगी।

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

 

Share this article
click me!