B Praak के बच्चे ने पैदा होते ही दम तोड़ा, 'तेरी मिट्टी' गाने के सिंगर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Published : Jun 15, 2022, 10:15 PM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 10:48 PM IST
B Praak के बच्चे ने पैदा होते ही दम तोड़ा, 'तेरी मिट्टी' गाने के सिंगर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सार

प्लेबैक सिंगर बी प्राक ( singer B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) ने अपने नवजात बच्चे की दुखद मौत की जानकारी शेयर की है। उनकी बेटी ने जन्म के कुछ देर बाद  दमतोड़ दिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, B Praak child died as soon as he was born : प्लेबैक सिंगर बी प्राक ( singer B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) ने अपने नवजात बच्चे की दुखद मौत की जानकारी शेयर की है।  एक नई पोस्ट में, अपने सोशल मीडिया पर दुर्भाग्यपूर्ण खबर शेयर करते हुए, गायक ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें लिखा था: "सबसे गहरे दर्द के साथ हमें यह ऐलान करना पड़ रहा है कि जन्म के समय हमारे नवजात शिशु का निधन हो गया है। यह सबसे दर्दनाक है। माता-पिता के रूप में हम जिस दौर से गुजर रहे हैं। हम सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके अंतहीन प्रयासों और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।"

 

 

बेटी ने जन्म लेने के बाद तोड़ा दम
केशरी फिल्म के गाने तेरी मिट्टी में आवाज़ देने वाले फेमस  सिंगर बी प्राक ने इस साल अप्रेल के महीने में अपने दूसरे बच्चे के जल्द दुनिया में आने की जानकारी  शेयर की थी। वहीं अब उन्होंने ये दुखद जानकारी शेयर की है।  बी प्राक की वाइफ मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया था, जन्म लेने के कुछ टाइम के बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने सिंगर और उनकी पत्नी को गहरा दुख दिया है। बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी  है।

दोस्तों ने जताया शोक

सिंगर ने अपने नोट में कहा, "हम इस दुख से तबाह हो गए हैं, हम आप सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि प्लीज़ इस समय हमें अकेला छोड़ दें। आपकी मीरा और बी प्राक।"  बी प्राक ने अपने बच्चे के खोने की बात करने के साथ ही शोक जताया है। इस पर नीति मोहन ने कॉमेन्ट किया है,  "Prayers for you guys." । वहीं इस पर गौहर खान ने कॉमेन्ट करते हुए लिखा: "Oh god. May god give ur wife n you strength ! उस बच्चे के लिए प्रार्थना जो अब एक angel है।" 

 

और पढ़ें:

सुरैया को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे देव आनंद, बाद में क्यों फूट-फूट कर रोए सदाबहार एक्टर

बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेसेस जिसने टॉपलेस फोटोशूट करके मचा दिया था बवाल, एक ने बिल्ली के साथ दिए पोज

वाणी कपूर और रुबीना दिलैक का वर्कआउट देख छूट जाएंगे पसीने, किन्नर बहू पड़ गई रणवीर की हीरोइन पर भारी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा